Kapil Sharma Second Baby News: पिछले काफी समय से कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) के बंद होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। अब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(Kapil Sharma) ने खुद से बता दिया है कि कपिल शर्मा शो बंद होने जा रहा है।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ अब अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं।(Kapil Sharma Confirms Second Baby With Wife Ginni) कपिल शर्मा इसी को लेकर ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) के बारे में भी यह बड़ा खुलासा किया है।
ट्विटर पर #AskKapil के दौरान एक फैन ने कपिल शर्मा से यह सवाल किया कि सर आपका शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है, तो इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि अपने दूसरे बच्चे के दुनिया में आने के दौरान वे अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ(Ginni Chatrath) के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।
एक और फैन ने उनसे उनके बेटा या बेटी चाहने को लेकर भी सवाल कर दिया। उन्होंने यहां पूछा कि आप अनायरा के लिए एक छोटा भाई चाहते हैं या छोटी बहन, तो इस पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि लड़का हो या लड़की, उसे बस तंदुरुस्त होना चाहिए।
यह भी पढ़े
भले ही कपिल शर्मा शो के बंद होने की खबरें तेजी से उड़ी थीं, लेकिन चैनल की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कभी भी नहीं की गई थी। अब यह साफ हो गया है कि कपिल शर्मा शो बंद तो हो रहा है, लेकिन यह नए सीजन के साथ लौट कर भी आएगा। बीते जुलाई में भी लॉकडाउन(Lockdown) के बाद कपिल शर्मा शो एक नए ट्विस्ट के साथ लौट कर आया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…