Image Source - Indiatvnews
Kapil Sharma On Wheelchair: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस बड़े ही परेशान हो गए हैं। वह इसलिए कि कपिल शर्मा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठकर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है। यही नहीं, जब कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर बैठे हुए एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, तो उनके चेहरे पर परेशानी भी साफ झलक रही थी।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हीलचेयर पर बैठे हुए कपिल शर्मा(Kapil Sharma On Wheelchair) एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद जैसे ही कार पार्किंग वाले इलाके में पहुंचते हैं, पैपराजी उनके पीछे दौड़ पड़ती है और उनसे यह पूछती भी है कि कपिल सर क्या हुआ है। फिर भी कपिल शर्मा पैपराजी के सवालों का उत्तर नहीं देते हैं।
सोशल मीडिया में कपिल शर्मा का इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस भी बहुत ही परेशान हो गए हैं। कपिल शर्मा की अच्छी सेहत के लिए वे दुआएं मांग रहे हैं और जल्दी ठीक होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अब तक कपिल शर्मा की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। इस वजह से उनकी सेहत को लेकर उनके फैंस की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, जो कि एक बॉलीवुड अभिनेता भी हैं, हाल ही में वे दूसरी बार पिता भी बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को एक बेटा हुआ है। यही वजह है कि इन दिनों कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों का ब्रेक कपिल शर्मा ने शो से ले लिया है।
यह भी पढ़े
हालांकि, सोशल मीडिया के माध्यम से कपिल शर्मा ने पूर्व में अपने प्रशंसकों को बताया था कि उनकी पत्नी दोबारा मां बनने जा रही हैं, जिस वजह से वे शो से ब्रेक लेने वाले हैं। वैसे, कपिल शर्मा के निकट भविष्य में नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…