Kapil Sharma recalls appearing drunk in front of Amitabh Bachchan: मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में टीवी शो आप की अदालत का हिस्सा बने थे। इस दौरान कपिल ने अपने एंग्जायटी और ड्रिंक्स की लत के बारे में खुलकर बात की। कपिल ने भी बताया कि एक वक़्त ऐसा भी था जब वो बिना शराब पिए घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। इंटरव्यू के दौरान कपिल ने इस बात को भी स्वीकार किया कि कैसे एक बार वो शराब के नशे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने चले गए थे।
कपिल ने बताया कि उन्हें शराब की लत नहीं थी लेकिन लोगों से बात करने में होने वाली हिचकिचाहट को देखते हुए मैंने शराब का सेवन शुरू किया था। अमिताभ बच्चन की लेकर कपिल ने बताया कि “अमिताभ बच्चन मेरी किसी फिल्म में बतौर एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने आ रहे थे तो मैंने सोचा कि इतनी बड़ी शख्सियत का स्वागत मुझे खुद ही करना चाहिए। इसलिए मैं उन्हें बाहर रिसीव करने का प्लान बना रहा था, लेकिन एंग्जायटी की वजह से मैंने 2 ड्रिंक्स मार लिए।”
कपिल ने आगे बताया कि जब वो शूटिंग की लोकेशन पर पहुँचे तो बच्चन साहब ने पहले ही अपनी डबिंग पूरी कर ली थी। हालांकि कपिल ने बच्चन साहब से मिलने की जिद की और उनके पास नशे की हालत में ही पहुँच कर उनके पैर छुए और थैंक्यू बोला।
कपिल ने यह भी ख़ुलासा किया कि इस घटना के बारे में सोचकर मुझे अपमान का अनुभव हुआ तो मैंने अमिताभ बच्चन को मैसेज किया कि “सॉरी सर मुझे इस हालत में आपके सामने नहीं आना चाहिए था। ” इस मैसेज के जवाब में अमिताभ बच्चन ने भी कपिल को हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज टाइप किया “जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है। तो आप उठके दोबारा खड़े होइए।”
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…