IANS
Rohit Shetty: खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में स्टंट्स का लेवल भी दस गुना बढ़ गया है। शो के कंटेस्टेंट्स आने वाले टास्क के बारे में सोचकर डर जाते हैं। जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हर टास्क मुश्किल और चुनौती पूर्ण होता जा रहा है। इस सीजन में दर्शकों को पहली बार ऐसे टास्क देखने को मिल रहे हैं जो इससे पहले शो के इतिहास में नहीं हुए हैं। यही वजह है कि इस शो की टीआरपी काफी अच्छी जा रही है, और शो काफी रोमांचक हो गया है।
हाल ही में शो में एक ऐसा टास्क हुआ जो पहले कभी नहीं देखा गया। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपने फोन की कुर्बानी देनी पड़ी। इस टास्क के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को तीन स्मार्टफोन को अनलॉक करना था। इसके लिए उन्हें तीन पासवर्ड भी दिए गए थे जो अलग-अलग कंटेनर में रखे थे। पर ये कोई साधारण कंटेनर नहीं थे। इन कंटेनरों में कीड़े-मकौड़े यानी क्रीपी क्रोलीज़ थे। टास्क ये था कि कंटेस्टेंट्स को फोन को अनलॉक करना था और अगर ऐसा करने में वे असमर्थ होते हैं तो उन्हें अपने फोन की कुर्बनी देनी पड़ेगी।
इस टास्क के लिए तेजस्वी प्रकाश, आरजे मलिष्का और अमृता खानविलकर को चुना गया। इस टास्क की विजेता रहीं मलिष्का। उन्होंने तीनों फोन अनलॉक किए। वहीं तेजस्वी और अमृता इस टास्क में फेल रहीं और टास्क की शर्त के मुताबिक उन्हें अपने फोन तोड़ने पड़े।
फोन टूटने पर अमृता ने तो ज्यादा रिएक्ट नहीं किया, लेकिन तेजस्वी के रोहिट शेट्टी द्वारा फोन तोड़ने पर वह खासा नाराज़ दिखीं। तेजस्वी ने रोहित से नाराज़गी दिखाते हुए कहा कि वह इस शो के दौरान शेट्टी से बात नहीं करेंगी। वैसे रोहित शेट्टी ने तेजस्वी को ज्यादा देर गुस्सा नहीं रहने दिया।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…