Kuttey First Look Release: मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को देखने का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है और इसे लेकर न केवल आसमान भारद्वाज, बल्कि उनके पिता विशाल भारद्वाज भी बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।
कुत्ते, जिसमें कि अर्जुन कपूर, नसीरूद्दीन शाह, राधिका मदान, तबु और कोंकण सेन शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, इसके बारे में विशाल भारद्वाज ने कहा है कि इन सभी कलाकारों के साथ उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में काम किया है, मगर इस बार इन सभी को एक साथ लाकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस फिल्म को लेकर इसलिए भी ज्यादा उत्साहित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि आसमान ने इस फिल्म में किस तरह की क्रिएटिविटी दिखाई है।
फिल्म कुत्ते का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स ने मिलकर किया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब ये दोनों प्रोडक्शन हाउस किसी फिल्म को बनाने के लिए एक साथ आए हैं। आसमान भारद्वाज इससे पहले अपने पिता को मटरू की बिजली का मंडोला, सात खून माफ और पटाखा जैसी फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। कुत्ते, जो कि एक सेपर-थ्रिलर है, इसकी कहानी विशाल भारद्वाज और आसमान भारद्वाज ने मिलकर लिखी है। कुत्ते के फर्स्ट लुक को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
आसमान भारद्वाज ने फिल्म मेकिंग में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। वे विशाल भारद्वाज और सिंगर रेखा भारद्वाज के बेटे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…