(Miss Universe 2018) फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे ने मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब जीत लिया है कैटरिओना इलिसा ग्रे बेहद खूबसूरत और बहुत समझदार भी हैं। उन्होंने अपनी समझदारी और सूझबूझ से मिस यूनीवर्स 2018 का ताज अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका की फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की सेकंड रनर अप रही। इस प्रतियोगिता में भारत की नेहल चुदासमा प्रथम 20 में भी नहीं पहुंच पाईं।
लाल रंग का हाई स्लिट गाउन में कैटरिओना इलिसा ग्रे बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। कैटरिओना इलिसा ग्रे को मिस यूनिवर्स का ताज डेमी ले नेल-पीटर्स (मिस यूनिवर्स2017) ने पहनाया। कैटरिओना इलिसा ग्रे शुरू से ही कॉन्फिडेंट दिख रहीं थीं।
कैटरिओना इलिसा ग्रे से अंतिम सवाल यह पूछा गया: लाइफ में सबसे महत्वपूर्ण चीज आपने क्या सीखी और बतौर एक मिस यूनिवर्स के रूप में कैसे उसे अपनी लाइफ लागू किया?
कैटरिओना इलिसा ग्रे ने इसके जवाब में बड़ी संजीदगी से कहा: मैंने अपने देश में, विशेष रूप से मनीला की बस्तियों में बहुत काम किया है। वहां का जीवन बेहद दुख और गरीबी भरा हुआ है। मैंने वहां खुद से सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है। वहां पर बच्चों के चेहरों पर खुशियां व सुंदरता भी देखी है। और बतौर एक मिस यूनिवर्स मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखने की कोशिश की है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं। और यदि मैं लोगों को अच्छाई सीखा सकती तो हमारे पास एक अद्भुत दुनिया हो सकती है, जहां नकारात्मकता कभी नहीं होगी और बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…