Image Source: cricketcountry.com
Pakistan Fan Momin Saqib Going Viral Again: वो ‘मारो मुझे मारो’ वाला बंदा याद है? जिसने पिछले वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर क्लास लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही छा गया था। उनके वीडियो पर अक्सर यूजर्स मीम बनाते रहते हैं। सोशल मीडिया के इस जाने माने चेहरे का नाम मोमिन शाकिब है। भारत पाक टी- 20 वर्ल्ड कप मैच के बाद अब एक बार फिर मोमिन अपने नए वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं।
टी20 विश्व कप(T20 World Cup) मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। करीब 29 साल बाद पाकिस्तान को यह कामयाबी मिली है। क्योंकि, इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान ने भारत को नहीं हराया था। भारत की हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम, जोक्स और फनी कटेंट शेयर कर रहे हैं।
पाकिस्तान की जीत के बाद मोमिन शाकिब(Momin Saqib) ने गजब के रिएक्शन दिए हैं, जिस पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं। मुकाबले से कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था। मोमिन दुबई में मैच देखने पहुंचे थे। जब पाकिस्तान टीम जीतने लगी तो वह काफी खुश नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पाकिस्तानी झंडा लेकर वह अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। ठीक उसी वक्त अचानक पीछे से एक शख्स कहता है ‘बदल गया भाई बदल गया’, इस पर मुस्कुराते हुए मोमिन कहते हैं ‘जीत गए भाई जीत गए’।
मोमिन इस वीडियो में कहते हैं- अब जाकर हालात बदले हैं। मैं पाकिस्तान के लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं। इस टीम का क्या शानदार फोकस है, क्या बेहतरीन माइंडसेट है. एक तरीका होता है हराने का। लेकिन 10 विकेटों से। मतलब ये तो निर्दयता है यार, ये जुल्म है यार. वहीं, बैकग्राउंड में लोग कहते हैं कि ‘इसको आज मारो। मार ही डालो।’ इसके बाद वहां मौजूद पाकिस्तानी फैंस खुशी से झूमने लगते हैं।
मोमिन ने भारत के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार से भी मुलाकात की थी। पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद मोमिन अपने दोस्त के साथ मैदान में भी देखे गए थे और कहा था कि हम मैच जीत चुके हैं और मैं इस स्टेडियम की मिट्टी और घास खाना चाहता हूं। मोमिन का ये फनी अंदाज भी फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…