Popatlal wife Khushboo Patel: टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है आए दिन इस शो में कोई ना कोई एक्टर शो छोड़कर जा रहा है। जहां पहले ऐसी कुछ खबरें आ रही थी कि शैलेष लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है। तो वहीं नई दयाबेन की एंट्री पर भी स्सपेन्स बनाया हुआ है। जिसपर शो के प्रड्यूसर असित मोदी का कहना है कि ‘तारक मेहता’ में ‘दयाबेन’ की वापसी हो रही है। साथ ही इसी शो में अब एक नए किरदार की एंट्री हो रही है।
जी हां आपको बता दें कि TMKOC में नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, इतने सालों से दर्शक इंतजार कर रहे थे कि कब पोपटलाल की शादी होगी। तो अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ। कुंवारे पोपटलाल का घर बसने वाला है, उनकी शादी होने वाली है। और उनकी दुल्हनिया खुशबू पटेल शो में धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं।
खुशबू पटेल असल जिंदगी में एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो लाइफ को स्टाइल में जीना जानती हैं। उन्हें घुमने का काफी शौक है। साथ ही वह अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से काफी रूबरू भी होती रहती हैं। हालांकि, उनका किरदार शो में एक शर्मीली लड़की प्रतीक्षा का दर्शाया गया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…