Purab Kohli and His Family Diagnosed with Covid-19: कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो न धर्म देखता, न अमीर-गरीब, ये सभी को अपनी चपेट में ले लेता है फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर। इस समय भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगभग 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और सभी इसका पालन कर रहे हैं। इस बीच एक खबर सामने आई है कि एक अभिनेता का पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। हम बात कर रहे हैं एक्टर, मॉडल और वीजे पूरब कोहली की।
जी हां एक्टर पूरब कोहली ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे-चौड़े कैप्शन के साथ बताई है। पूरब कोहली ने बताया कि वे खुद और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था। आपको बता दें कि पूरब कोहली ने ‘रॉक ऑन2’ फिल्म में अहम किरदार निभाया था। फिलहाल वे अपनी पत्नी लूसी पेटन और बच्चे इनाया और ओसियान के साथ अपने घर में सेल्फ आईसोलेशन में रह रहे हैं।
अभिनेता पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि वो और उनका परिवार हाल ही में कोविड-19 के लक्षणों से जूझ रहा था। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद पता चला कि वे लक्षण कोरोना के हैं। उन्हें वैसे तो सामान्य फ्लू की तरह ही जुकाम था लेकिन उन्हें और उनके परिवार को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि ‘परविार में सबसे पहले उनकी बेटी इनाया को जुकाम हुआ और उसके बाद पत्नी और फिर खुद उन्हें भी इसने अपनी चपेट में ले लिया’।
आगे पूरब बताते हैं कि उनको सॉलिड जुकाम हुआ था जिसे जाने में तीन दिन लगे। उनके परिवार के शरीर का तापमान 100 से 101 डिग्री के आसपास ही रह रहा था। उनके बेटे को तीन रातों तक 104 डिग्री बुखार रहा और उसे हल्का कफ भी था। उन्होंने बताया कि वे सेल्फ आइसोलेशन में डॉक्टर से कॉन्टेक्ट में थे। कोहली ने बताया कि वे अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और अब वे इस संक्रमण को हरा चुके हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह बताना चाहता था कि शायद इस बात से थोड़ा पैनिक और स्ट्रेस कम हो जाए कि कोई इससे ठीक भी हो चुका है।”
इसी पोस्ट में आगे पूरब ने बताया कि इस बीमारी से उबरने में उन्होंने घरेलू नुस्खें भी अपनाएं जो काफी कारगर साबित हुए। उन्होंने बताया, “मैं और मेरा परिवार दिन में 4-5 बार स्टीम लिया करते थे और नमकीन पानी से गरारे किया करते थे। हमने अदरक, हल्दी और शहद के काढ़े को पिया जिससे हमारे गले को काफी आराम मिला। दो हफ्ते के भीतर ही इस नुस्खे से हमारा शरीर पूरी तरह रिकवर कर रहा है। हम अभी भी ये ले रहे हैं। ये है उनके द्वारा की गई पोस्ट-
पूरब ने इसी के साथ कहा कि “जो भी इस वायरस के लक्षण से ग्रस्त है उसे पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही रहें और जितना हो सके आराम करें। शुरूआती लक्षणों में ही अपने शरीर को विटामिन सी, गर्म पानी और बाकी ज़रूरी चीज़ों दें। यह वायरस हर किसी के शरीर में अलग तरह से वार करता है। मेरे खुद के घर में हम तीनों को अलग अलग सिम्पटंस हो रहे थे। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने बॉडी को ठीक रखें।”
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…