Image Source - Timesofindia
Rakhi Sawant Became Second Finalist: बिग बॉस 14 का फिनाले अब बस आने ही वाला है। ऐसे में कोई भी कंटेस्टेंट फिनाले वीक में पहुंचने का मौका गवाना नहीं चाहते है। सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना गेम खेल रहे हैं मगर राखी सावंत का गेम सबसे अलग है। राखी सावन अपना गेम खेल रही है और इसी तरह उन्होंने अपने आप को सेव भी कर लिया है।
बिग बॉस में एक नया टास्क रखा गया था जिसमें उन्होंने अली, राहुल और राखी सावंत को विनर प्राइज मनी से कंप्रोमाइज करके फिनाले में जाने का मौका दिया था। अली और राहुल ने इस प्राइज मनी के साथ छेड़छाड़ करना जरूरी नहीं समझा और उन्होंने फिनाले में जाने के लिए अपने आप को सेव नहीं किया। मगर राखी सावंत ने 14 लाख रुपए फिनाले प्राइज मनी से कम करके अपने आपको फिनाले वीक(Rakhi Sawant Became Second Finalist) में पहुंचा दिया।
देवोलीना और रूबीना ने इस टास्क में भाग नहीं लिया क्योंकि बिग बॉस के दंड के अनुसार वह अब बिग बॉस के इस सीजन में सेव नहीं हो पाएंगे। इस टास्क में राहुल और अली जो कि बहुत जिगरी दोस्त है वह भी लड़ते हुए नजर आए। टिकट टू फिनाले वीक जीत के रूबीना ने अपनी जगह निक्की तंबोली को फिनाले वीक में पहुंचा दिया और बिग बॉस के नए टास्क की वजह से राखी सावंत भी फिनाले बिग में पहुंच गई।
यह भी पढ़े
इस टास्क में राहुल और अली अभी भी अनसेफ है और उन्होंने कैश को डिपॉजिट करने का निर्णय लिया। बिग बॉस विनिंग अमाउंट 50 लाख लेकिन 14 लाख के बदले राखी सावंत ने अपने आपको फिनाले में पहुंचा दिया। अब बिग बॉस सीजन 14 की विनिंग अमाउंट 36 लाख हो गई है। घर के कई सदस्यों को इस चीज का बहुत बुरा लगा कि राखी सावंत ने इतने पैसे का इस्तेमाल किया अपने आप को सेव करने के लिए। राहुल वैद्य ने राखी सावंत को खूब खरी-खोटी सुनाई और उनकी निंदा की। वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत मस्ती के मूड में नजर आई और उन्होंने टास्क को भी फन वे में लिया। उन्होंने मजाक मजाक में राहुल को यह तक कह दिया कि उनकी शादी में वह 14 लाख उनसे गिफ्ट के तौर पर लेंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…