Rakhi Sawant: एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक मुसीबत बन गई है, वहीं इस परिस्थिति में भी कुछ लोग अफवाह फैलाना और लोगों को फालतू की दलीलें देना नहीं भूलें हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इससे बचने के लिए रोज नए मैसेज और वीडियो क्लिप लोगों को भेजे जा रहे हैं। इनमें से जहाँ कुछ सही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ महज अफवाह भी है। तमाम लोगों द्वारा इस वायरस से बचने के तरीक़े बताने के बाद बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत भी लोगों को इस वायरस से बचने के तरीके बताती नजर आ रही हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर राखी सावंत ने इस वायरस से बचने के लिए लोगों को क्या सलाह दी है।
चारों तरफ कोरोना वायरस का ऐसा प्रकोप है कि, हर तरफ इस वायरस की ही चर्चा हो रही है। लोगों में इसे लेकर इतना ज्यादा डर समाया हुआ है कि, क्या कहने। अलग-अलग शहर और लोगों से इससे बचने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान राखी सावंत ने भी एक वीडियो जारी करके कोरोना से बचने के तरीकों को बताया है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए राखी ने बताया की “लोग कोरोना से बचने के लिए तमाम हिदयात अपना रहे हैं जिनमें हाथ धो लो, मुंह धो लो, पैरों धो लो और पता नहीं क्या-क्या धो, अरे ये सब धोने से कुछ नहीं होगा ये वायरस गॉड ने पापियों को सजा देने के लिए धरती पर भेजा है।” राखी सावंत ने लोगों से उनकी इस वीडियो को एक बार जरूर देखने की अपील की है। उन्होनें अपने इस वीडियो में कहा है कि, ये दुनिया पापियों से भर गई है। जब तक लोग गॉड से माफ़ी नहीं मांग लेते तब तक उन्हें इस वायरस के प्रकोप में रहना होगा। राखी ने कहा की “आप सभी पापियों से अपील है कि, वो खुद को गॉड की चरणों में समर्पित कर दें, मेरा आपसे वादा है आप इस वायरस से बच जाएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…