Image Source: hindustannewshub
Rakhi Sawant`s 44th Birthday: एक्ट्रेस राखी सांवत अभी फिलहाल आदिल खान दुर्रानी के साथ रिलेशन में हैं। राखी अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे अपने पार्टनर आदिल के साथ केक काट रही हैं, जिसके बाद सोशल मिडिया पर उनको ट्रोल का शिकार होना पड़ा। हमेशा विवादों और सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत फ़िल्हाल खबरों में हैं क्योंकि अभी उनका 44वां जन्मदिन था। उनके जन्मदिन के मौके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे आदिल खान और पपाराजी के साथ ढेर सारे केक काटती हुई नज़र आ रही हैं।
असल में राखी सांवत अभी दुबई में थीं। दुबई से ही उनके एक-से-एक मजेदार वीडियोज सामने आ रहे थे। एक वीडियो में राखी सलमान खान की कथित पार्टनर यूलिया वंतूर के साथ नाचती हुई दिखी थी। अभी जो दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें राखी केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के पहले हिस्से में आदिल खान और उनके कुछ दोस्त टेबल पर रखे अलग-अलग फ्लेवर के केक्स में मोमबत्तियां जलाते हुए दिख हैं। इसके बाद राखी सावंत आती हैं और वो मोमबत्तियां को फूंक मारती हैं और केक आदिल को खिलाती हैं। इस दौरान राखी भावुक भी हो जाती हैं और आदिल के गले लग जाती हैं। यहाँ देखिये राखी के जन्मदिन का वायरल विडियो
अब इस वीडियो के वाइरल होने के बाद सोशल मिडिया यूजर्स ने टिप्पणी करना चालू कर दिया। राखी का मजाक बनाते हुए अनगिनत बातें लिख डालीं। एक ने लिखा- ये अजय देवगन क्यों कैंडल जला रहा है। एक ने लिखा- राखी सावंत कितना अच्छा ड्रामा कर रही है भावुक होने की। ये तब ही अच्छी लगती है, जब ये बोलती है कि ये समाज सेविका हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सारे मर्द इसके भाई हैं। एक सोशल मिडिया यूज़र ने ये तक लिख दिया- उर्फी की मां का जन्मदिन मनाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- जन्मदिन किसका मनाया जा रहा है, राखी का या सुनीता का? ऐसा कमेंट इसलिए आया क्योंकि जिस वीडियो क्लिप को सोशल मिडिया की फेमस मनोरंजक पेज विरल भयानी ने साझा किया है, उसमें पीछे मोहम्मद रफी का वो गाना लगा दिया है, जिसमें बजता है- हैप्पी बर्थडे टू यू सुनीता। इसी पर भी लोगों ने राखी सावंत का मज़ाक बनाया। वीडियो में एक लाल रंग की टी-शर्ट में आदमी भी दिख रहा हैं। सोशल मिडिया यूजर्स ने उसको भी नहीं बख्शा। उसके लिए किसी ने लिखा- अरे वो वाओ मोमो वाले का पेमेंट कर दे पहले।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…