Image Source - Instagram@Janhvikapoor
Roohi Trailer Released: फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा नजर आने वाले हैं। जान्ह्वी कपूर जहां फिल्म में डराने वाली हैं, तो वहीं राजकुमार राव और वरुण शर्मा हंसा-हंसा कर दर्शकों को लोटपोट करने वाले हैं।
यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है। हालांकि अभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के अंदर यह ट्रेलर(Roohi Trailer Released) वायरल हो गया है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। जियो स्टूडियो और मैडडोक फिल्म्स ने रूही फिल्म के ट्रेलर को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए रिलीज किया है। देखने वाले इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म ‘रूही’ के ट्रेलर(Roohi Trailer Released) को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि वरुण शर्मा और राजकुमार राव के साथ जान्ह्वी कपूर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले हैं। तीनों कलाकार इस फिल्म में दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसते हुए भी नजर आएंगे।
ट्रेलर की शुरुआत में जान्ह्वी कपूर की किडनैपिंग देखने के लिए मिलती है। राजकुमार राव और वरुण शर्मा उन्हें कैद कर लेते हैं। हालांकि, जान्ह्वी कपूर का जब वे बदला हुआ रूप देखते हैं, तो उन्हें बड़ी हैरानी होती है। जान्ह्वी कपूर के अंदर के चुड़ैल को भगाने के लिए वे कौन-कौन से हथकंडे अपनाते हैं, यह फिल्म में देखने के लिए मिलेगा।
यह भी पढ़े
फैंस जिस तरह से ट्रेलर को देखकर कमेंट कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि वे फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म के 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसके हिट होने के आसार बढ़ गए हैं। जान्ह्वी कपूर, वरुण शर्मा और राजकुमार राव इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि इन तीनों की यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…