RRR Star Cast Salary: साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक माने जाने वाले एसएस राजामौली की फिल्म RRR का सबको बेसब्री से इंतजार है। बड़े बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार्स रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के दो टॉप के एक्टर आलिया भट्ट और अजय देगवन भी नजर आएंगे। ऐसे में साउथ के साथ हिंदी के दर्शकों को भी फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है।
आलिया और अजय दोनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। यहां फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें भारी भरकम फीस मिलती है। RRR के लिए दोनों को तगड़ा अमाउंट दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को इस फ़िल्म के लिए 9 करोड़ की फीस दी गयी है। यहां ये जानना भी दिलचस्प है कि आलिया का इस फ़िल्म में 20 मिनट से भी कम समय का रोल है।
अजय देवगन का भी फ़िल्म RRR में गेस्ट अपीयरेंस है। पर कैरेक्टर डेवेलपमेंट और कहानी के हिसाब से अजय का रोल बहुत अहम है। उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग केवल 7 दिनों में की है, जिसके लिए उन्हें 35 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। ‘आलिया और अजय देवगन नॉर्थ इंडिया में ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। और डारेक्टर एसएस राजामौली ने उनकी बदौलत यहां के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है।
RRR इसी महीने 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। फ़िल्म का प्रोमोशन भी जोर शोर से चल रहा था। लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेज के मद्देनजर फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…