Image Source: Youtube/ VYRLOriginals
Rubina Dilaik Paras Chhabra’s Galat Song Released: हाल ही में बिग बॉस-14 विनर रुबीना दिलाइक और बिग बॉस-13 फेम पारस छाबरा का नया गाना ‘गलत’ रिलीज हुआ है। इसे अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है मशहूर सिंगर असीस कौर ने।
बिग बॉस-14(BigBoss14) की विनर रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik) और इसी सीजन में उनको काफी सपोर्ट करने वाले बिग बॉस-13(BiggBoss13) फेम पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) का मंगलवार, 6 अप्रैल को एक नया म्यूजिक वीडियो ‘गलत’ रिलीज(Galat Song Released) हुआ है। दोनों की जोड़ी इस गाने में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। इस गाने का टीजर रूबीना व पारस ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही फैंस से इसे देखने की अपील की है।
‘गलत’ सॉन्ग(Galat Song Released) की थीम काफी इमोशनल रखी गई है, जिसमें जान डालने का काम किया है संगीतकार विकास, निर्माता सनी विर्क और गीतकार राज फतेहपुर की तिकड़ी ने। गाने में प्यार और विश्वासघात की कहानी बताई गई है, जिसमें रुबीना और पारस ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगाएं हैं। सबसे ज्यादा तारीफ की हकदार हैं फेमस सिंगर असीस कौर(Asees Kaur), जिन्होने अपनी दिलकश आवाज़ से लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…