Salman Khan gets angry with Shalin Bhanot: अभी हाल ही में बिग बॉस शो का एक प्रोमो आया है। इसमें शो के होस्ट सलमान बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के मध्य हुई लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे है। सलमान खान लड़ाई में शामिल दोनों प्रतिभागियों को फटकार लगाते हैं। शालीन जब सलमान को जवाब देते हैं तब उनका बात सुनकर सलमान को बहुत गुस्सा आ जाता है। वे अपनी ब्लेजर उतार देते हैं। शालीन भनोट कहते हैं की अगर स्टैन बिग बॉस के घर में रहेंगे तो वे नही रहेंगे।
बिग बॉस का 16वां सीज़न अब ऐसे चरण पर आ चुका है जहां सलमान खान को गुस्से में अपना ब्लेजर उतारने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जब भी बिग बॉस के शो के दौरान सलमान का अत्यधिक गुस्सा आ जाता है तब वे अपनी पहनी हुई जैकेट या ब्लेज़र उतार देते है।
इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- घर में एक ने अपने को ब्रूस ली समझा है, दूसरे ने अपने को दारा सिंह समझ रखा है। अच्छा तो तब लगता जब पिटते एक दूसरे को। एमसी स्टैन को फटकार लगाते हुए सलमान बोलते हैं- अगर गंदे शब्दों का प्रयोग दूसरों के लिए करते हो तो खुद भी सुनने की आदत होनी चाहिए। तुम्हारी मां को ये वीडियो भेजूं? एमसी स्टैन नेशनल अपनी इस हरकत के लिए माफी माँग लेते हैं।
शालीन भनोट अत्यधिक क्रोधित थे। वे एमसी स्टैन को माफ नही करते हैं। शालीन भनोट बोलते हैं- या तो वे बिग बॉस के घर को छोड़ देंगे या फिर एमसी स्टैन को जाना होगा। शो के होस्ट सलमान इसपर कहते हैं- क्या इजाज़त दूं, जान से मार डालो एमसी स्टैन को। यहां पर कोई किसी को नही रोक रहा। ये सुनकर शालीन भनोट खड़े हो जाते है। अब देखने वाली बात ये है की क्या शालीन गुस्से में बिग बॉस का घर छोड़कर जाने वाले हैं? ये सब बातें तभी पता लग पाएंगी जब ये एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस शो की ही एक प्रतिभागी टीना दत्ता का पाँव चोटिल हो गया। शालीन और एमसी स्टैन टीना को लगी चोट का जायज़ा लेते है। लेकिन स्टैन इसी दौरान शालीन पर गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें कुछ अपशब्द बोल देते है। इसके बाद बिग बॉस के घर में बड़ा हंगामा होता है। शालीन भी स्टैन को गालियां देते है। दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुँच जाती है। स्टैन और शालीन के बीच अभी तनाव चल ही रही होती है कि इसी बीच टीना और सुंबुल के बीच भी झगड़ा शुरू हो जाता है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…