Salman Khan’s Radhe To Release On EID: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे’ की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ईद के मौके पर सलमान खान इस फिल्म को रिलीज कर रहे हैं। सलमान खान ने फ़िल्म के बारे में यह बताया है कि आखिर फिल्म रिलीज न करने को लेकर कई लोगों का फोन आने के बाद भी उन्होंने ईद पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला क्यों किया।
सलमान खान ने इसके बारे में कहा है कि मेरे पास बहुत से लोगों के फोन आ रहे थे कि मुझे ईद पर फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहिए। पूरे देश में इस वक्त कोविड-19 पसरा हुआ है। इसकी वजह से देश भर में मौतें हो रही हैं। सलमान खान के मुताबिक लोगों ने जो कहा है वह गलत नहीं हैज़ मगर ऐसे लोगों के बारे में भी सोचने की जरूरत है, जो इस परिस्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं।
सलमान खान ने बताया है कि ईद पर फिल्म को रिलीज करने का निर्णय उन्होंने सिर्फ एक ही मकसद से लिया है कि लोगों का दिल बहलाया जाए। उनके मुताबिक इससे लोगों में मोटिवेशन आएगा। उनके फैंस में ऊर्जा की एक नई लहर दौड़ेगी। विषय बदलेगा। लोगों को थोड़ा बदलाव महसूस होगा। सलमान के मुताबिक बिग बॉस के माध्यम से भी उन्होंने ऐसा ही करने का प्रयास किया था। वे बस यही चाहते हैं कि फिल्म लोगों को पसंद आ जाए।
यह भी पढ़े
सलमान खान ने यह भी बताया है कि सब कुछ ठीक होने के बाद और सरकार की मंजूरी मिलने पर फिल्म को थियेटरों में भी जरूर रिलीज किया जाएगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…