Sambhavna Seth’s Dog Coco Passes Away: एक्ट्रेस संभावना सेठ की जिंदगी में काफी कठिन दौर से गुजर रही हैं। संभावना सेठ पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ के किसी करीबी की मौत हो गई है जिसकी जानकारी संभावना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है। संभावना के साथ इसका 20 साल से गहरा रिश्ता था। संभावना के बेहद करीबी की मौत हो गई है जिसकी वजह संभावना पूरी तरह से टूट गई है। संभावना सेठ ने इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया है।
दरअसल संभावना सेठ के पालतू डॉग को को की मौत हो गई है इसी वजह से संभावना सेठ पूरी तरह से टूट गई है। संभावना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ के पास 4 पालतू डॉग हैं जिनमें से कोको नाम के डॉगी की मौत हो गई है। संभावना सेठ के पालतू डॉगी कोको की मौत की वजह से संभावना सेठ ने अपना दुख जाहिर किया है। संभावना सेठ ने अपने पालतू कुत्ते डॉगी कोको की फोटो शेयर की है। फोटो में संभावना सेठ कोको को गोद में लिए हुए हैं जिसको ऑक्सीजन लगी हुई है। इसके अलावा एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो कोको पर फूल डाल दे डाल रही है।
संभावना सेठ ने अपने पालतू डॉगी कोको की मौत को लेकर पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि “मेरे पालतू डॉगी कोको कि सुबह 6:30 बजे मौत हो गई है जिसकी वजह से मैं बेहद दुखी हूं मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं।” हमारा और कोको का 20 साल से हमारा साथ था और आज उसकी मौत हो गई है। हमारा परिवार दुख से गुजर रहा है। कोको हमारे घर का सबसे खास सदस्य था वह हमारे घर का बेटा जैसे था हम उसे बिल्कुल राजकुमार की तरह रखते थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…