Shehnaaz Gill May Leave Mumbai After Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल करीब एक महीने तक काम से दूर रहीं हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से शहनाज सामान्य जिंदगी में वापस लौटने की कोशिश कर रही हैं। इतने दिनों के गैप के बाद उनके जितने भी वीडियोज सामने आए हैं उनमें वो पहले से काफी शांत नजर आईं। इन सबके बीच किसी ने ऐसी अफवाह फैला दी कि वह हमेशा के लिए मुंबई छोड़ रही हैं।
दरअसल एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि शहनाज मुंबई छोड़ रही हैं। वीडियो में शहनाज कार में बैठ कर मुंबई एयरपोर्ट पर जाते नजर आ रही हैं। अलग-अलग वीडियोज को आपस में जोड़कर तैयार किया गया ये वीडियो यूट्यूब पर कई चैनल दिखा रहे हैं। जबकि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं इस वीडियो को देखकर शहनाज के फैन्स परेशान हो रहे हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन वीडियोज में कोई सच्चाई नहीं है। ये सारी वीडियोज फर्जी हैं इसलिए आपको इनपर यकीन नहीं करना चाहिए।
शहनाज फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रोमोशन में बिजी हैं जो 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। दिलजीत और शहनाज के अलावा इस फिल्म में सोनम बाजवा और शिंदा गरेवाल भी खास भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया है।
शहनाज की वापसी की खबरों के बीच उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए लेकिन इनमें वो पहले के मुकाबले बहुत शांत और चुपचाप नजर आईं। इस वजह से फैन्स अभी भी अपनी चुलबुली शहनाज को मिस कर रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…