Shehnaaz Gill Shares Adorable Childhood Picture: शहनाज गिल पिछले काफी टाइम से सोशल मीडिया से दूर हैं. एड और प्रोमोशनल पोस्ट के अलावा अब शायद ही वो कुछ और पोस्ट करती हैं. ये देखकर उनके फैन्स उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे थे. जब उनके फैन्स को कुछ और नही सूझा तो उन्होंने शहनाज की चाइल्डहुड फोटो ढूंढ निकाली और फिर देखते ही देखते यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो गई.
शहनाज की जो बचपन की तस्वीर सामने आयी है उसमें शहनाज अपने पापा की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. उनका छोटे भाई शहबाज उनकी मां की गोद में बैठे हुए हैं. ब्लू डेनिम जींस और ब्लू कलर के बंद गले के स्वेटर में शहनाज गिल काफी क्यूट दिख रही हैं. इस तस्वीर में शहनाज के चेहरे पर बहुत ही मासूमियत नजर आ रही है, जो आज भी उनकी तस्वीरों में बरकरार नजर आती है. कहना गलत नहीं होगा कि शहनाज बचपन से ही काफी क्यूट हैं.
शहनाज गिल की ये फोटो देख उनके फैंस का दिल खुश हो गया है. वो उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने शहनाज के ही स्टाइल को कॉपी करते हुए लिखा, ‘मैं पैदा ही सुंदर हुई थी।’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, ‘सॉफ्ट और स्ट्रॉन्ग का बेस्ट कॉम्बिनेशन।’ कई फैंस ने उन्हें ‘क्वीन’ भी कहा है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…