Shikhar Dhawan Gets Divorced: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। 9 साल के लंबे और सुखमय वैवाहिक बंधन का अंत कर अब दोनों अलग हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद आयशा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी। जबकि शिखर धवन की ओर से इसपर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आयशा ने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब तक मैं 2 बार तलाक़शुदा नहीं बन गई, मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है। यह काफी हास्यास्पद है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ था तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी। जैसे मैं स्वार्थी हूँ और मैंने सभी को नीचा दिखाया है। मैंने अपने माता-पिता को भी निराश किया है। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को भी निराश कर रही हूं और कुछ हद तक भगवान को भी। इतना गंदा शब्द था तलाक”।
आयशा ने आगे लिखा, “अब मुझे दूसरी बार इससे गुजरना होगा, तो सोचिए कि यह कितना डरावना होगा। दूसरी बार हुए इस तलाक में मेरे पास गँवाने के लिए पहले से भी ज्यादा था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब दूसरी शादी टूटी तो यह और भयानक था”।
बता दें कि धवन से उम्र में 10 साल बड़ी आयशा की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिससे उन्हें दो बेटियाँ भी थीं। इस शादी को तोड़ने के बाद आयशा ने 2012 में धवन से शादी की और इससे उन्हें एक बेटा ‘ज़ोरावर’ भी है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…