Sidharth Shukla Shehnaaz Gill Song Adhura Habit: जबसे सारेगामा ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की आखिरी सॉन्ग ‘अधूरा’ की घोषणा की थी तबसे ही सोशल मीडिया पर सिडनाज के फैन्स के इमोशनल कर देने वाले रिएक्शंस सामने आने लगे थे।
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा बेताब रहते हैं. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती थी। लेकिन पिछले महीने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। हालांकि एक आखिरी बार उनके फैन्स उनके आखिरी म्यूजिक वीडियो में उन्हें साथ देख पाएंगे।
इस म्यूजिक वीडियो का नाम पहले ‘अधूरा’ रखा गया था। लेकिन सिडनाज के फैंस को ये नाम बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए इस वीडियो का नाम बदलकर अब ‘आदत’ कर दिया गया है। इस गाने को श्रेया घोषाल और अर्को प्रावो मुखर्जी ने गाया है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पहले ही इस म्यूजिक वीडियो पर काम चल रहा था।
इस सॉन्ग का पोस्टर शेयर करते हुए श्रेया घोषाल ने लिखा, “वह एक स्टार थे… और हमेशा रहेंगे। लाखों दिलों का प्यार से वो हमेशा चमकते रहेंगे।” उन्होंने आगे लिखा, अधूरा है पर फिर भी पूरा रहेगा. सिडनाज का ये आखिरी गाना, हर फैन की ख्वाहिश, हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा”। इस सॉन्ग के पोस्टर के नीचे टैग लाइन लिखी है- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी, सिडनाज का गाना। इस म्यूजिक वीडियो को 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
इस सॉन्ग के पोस्टर में सिद्धार्थ शहनाज की नाक खींचते नजर आ रहे हैं। दोनों पहले भी एक साथ कुछ म्यूजिक वीडियो में साथ में काम कर चुके थे. दोनों की खट्टी- मीठी नोकझोंक हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती थी। आखिरी बार दोनों एक साथ ‘डांस दीवाने’ के मंच पर नजर आए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो हैबिट रिलीज हो चुका है. एक दर्द भरे एहसास के साथ शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के इस आखिरी गाने की शुरुआत करती हुई नजर आ रही हैं.
हैबिट सॉन्ग में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना बीच पर एक्जोटिक लोकेशन पर शूट हुआ है। सॉन्ग में सिद्धार्थ की BTS फुटेज भी जोड़ी गई है, जिसमें वो काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े – लाल चूड़ा पहने हुए शहनाज गिल का वीडियो वायरल, फैन्स बोले….
गाना रिलीज होते ही फैंस इसपर जबरदस्त प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में इसपर हजारों व्यूज आ चुके हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं। फैंस सिद्धार्थ को मिस कर रहे हैं और शहनाज को गाने में इमोशनल देखकर उनको स्ट्रॉन्ग रहने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। सिद्धार्थ का यह आखिरी गाना यकीनन उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…