Sunny Deol Reaction On Indian Women Hockey Team: टोक्यो ओलिंपिक 2021 के बेहद अहम मुकाबले में भले ही भारतीय महिला टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच को 3-4 से गंवा दिया और वह कांस्य पदक हासिल करने से चूक गई, लेकिन फिर भी पूरे देश को अपनी बेटियों पर नाज है, क्योंकि ओलिंपिक के सेमीफाइनल में टीम पहली बार पहुंची थी। भारतीय टीम की इस हार के बाद भी देशभर से सेलिब्रिटीज के साथ आमजन भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सांसद सनी देओल ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए यह ट्वीट किया है कि लड़कियों, आपने बहुत ही अच्छा खेला है। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पूरे टूर्नामेंट में आप अद्भुत रहीं। आपने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा है। आप पर हमें गर्व है।
उसी तरीके से बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल तो टूट गया, मगर आप सभी ने गर्व से हमारा सिर ऊंचा कर दिया है। भारतीय हॉकी टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। पूरे भारत को आप सभी ने प्रेरित किया है। यह खुद में एक जीत है।
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी, जिसमें कि टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को जीत लेती है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…