Image Source:
Tamannaah Bhatia confirms relationship with Vijay Varma: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के बीच रिश्ते की खबर बहुत समय से बॉलीवुड की गलियारों में घूम रही थी। पिछले साल नए वर्ष के मौके पर दोनों की किस करते हुए फोटो वायरल हुई थी, तभी से इनके रिलेशन में होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन दोनों ने इसमें कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। ख़ैर अब अभिनेत्री ने अपने रिश्ते की ख़बर पर मुहर लगा दी है। अब तो तमन्ना भाटिया विजय को अपना हैपी प्लेस बता रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ने यह भी बताया की इस लव स्टोरी की शुरुआत कब और कैसी हुई।
आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा “लस्ट स्टोरीज 2” में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई और फिर पहले दोस्ती, बाद में ये रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। तमन्ना ने बताया कि उन्हें विजय की बहुत ही अधिक परवाह रहती है और हम दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग है और विजय मेरी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…