Tejasswi Prakash accuses Shamita Shetty: बिग बॉस सीजन 15 शुरुआत से ही किसी न किसी झगड़े का गवाह बनता रहा है. खासकर शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ऐसी कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके बीच शो की शुरुआत से ही अनबन चल रही हैं. अब एक बार फिर तेजस्वी शमिता पर बुरी तरह अपना गुस्सा निकालती नजर आईं. खास बात ये है कि इस बार उन्होंने बिग बॉस को भी अपने लपेटे में ले लिया है.
शमिता शेट्टी अब घर की नई कैप्टन बन गई हैं. इसलिए बिग बॉस ने उन्हें किसी एक वीआईपी कंटेस्टेंट को डाउनग्रेड करने का अधिकार दिया. शमिता ने अपने इस अधिकार का फायदा उठाते हुए तुरंत तेजस्वी को वीआईपी जोन से बाहर किया. जिसके बाद तेजस्वी बिग बॉस पर बुरी तरह भड़क गई. उन्होंने बिग बॉस पर शमिता को फेवर करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि बिग बॉस चाहते हैं कि हर कोई शमिता के लिए ही स्टैंड ले.
तेजस्वी ने शमिता को फटकारते हुए यहां तक कह डाला कि वो उनके बॉयफ्रेंड करण से दोस्ती करने के लिए मरी जा रही हैं. उनके रहते ये पॉसिबल नहीं था इसलिए शमिता ने उन्हें वीआईपी जोन से बाहर किया है. वहीं दूसरी तरफ घर में प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी के बीच टिकट-टू-फिनाले टास्क हुआ. बिग बॉस ने सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स से कहा कि आपसी सहमति से एक ऐसे घरवाले का नाम बताएं, जिसका कार्य टास्क में सबसे बेहतर था. सभी घरवालों ने आपसी सहमति से प्रतीक का नाम लिया जिसके बाद उन्हें वीआईपी मेम्बर के रूप में अपग्रेड कर दिया गया.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…