मनोरंजन

तेजस्वी प्रकाश की जीत से भड़के दर्शक, शो को बताया पहले से फिक्स्ड

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने रविवार को अपना 15वां विनर मिल गया है । तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 40 लाख रुपये भी अपने नाम कर लिए हैं. अपने नाम कर लिया है। वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप रहे. तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को शो में सेकेंड रनर-अप बने। पर सोशल मीड‍िया का एक तबका तेजस्वी की जीत से खासा नाराज है। सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं। पिछली रात जैसे ही तेजस्वी को शो का विनर अनाउंस किया गया, ट्व‍िटर पर तेजस्वी के ख‍िलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए।

प्रतीक के सपोर्ट में उतरे फैन्स

जैसे ही कलर्स ने बिग बॉस की ट्रॉफी के हकदार का नाम अनाउंस किया सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। एक यूजर ने लिखा ‘नहीं, वो हकदार नहीं है, कलर्स की बहू है इसल‍िए उसे विनर बनाया गया.’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है, मुझे समझ नहीं आता है कि जब तुम्हें अपने कलर्स वालों को ही जिताना होता है तो तुम डायरेक्ट ट्रॉफी कुर‍ियर कर दिया करो ना उनको। खाली में जनता का टाइम क्यों खराब करते हो। पहले तो उमर को बीच से निकाल दिया और अब प्रतीक जो विनर बनने का हकदार था। उसे भी नहीं जीतने दिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा “भीख मिली है ‘भेजा’ को! दोस्तों वूट को 1 स्टार दो ऐप स्टोर में भी! अब तक का सबसे बायस्ड शो.” यहां तक कि लोगों ने अभी से अगले साल के लिए बॉयकाट बिग बॉस बॉस भी ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है।

गौहर ने भी कसा तेजस्वी पर तंज

गौहर ने तेजस्वी प्रकाश की जीत के बाद प्रतीक के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. ‘LoL…अनाउंसमेंट के वक्त स्टूडियो में चुप्पी ने सबकुछ कह दिया। ‘बिग बॉस 15′ का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा. प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए. हर एक मेहमान जो अंदर गया, तुम उसके फेवरिट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है. अपना सिर ऊंचा रखना।’ गौहर खान पहले दिन से ही प्रतीक सहजपाल का सपोर्ट कर रही थीं। गौहर के अलावा फिनाले के दौरान स्टेज पर शमिता शेट्टी ने भी कहा था कि वह चाहती हैं प्रतीक ट्रॉफी जीते। लेकिन जब सलमान ने विनर के तौर पर तेजस्वी प्रकाश का नाम अनाउंस किया तो स्टूडियो में सन्नाटा छा गया था।

Facebook Comments
Puja Kumari

Share
Published by
Puja Kumari

Recent Posts

असम के इस जिले को कहते हैं चाय की नगरी, जानिए इस जिले के बारे में

Why Dibrugadh is Called City of Tea in Hindi: भारत देश में स्थित अलग-अलग शहर…

1 week ago

उत्तराखंड गुफ़ा में स्थित है भगवान शिव का एक अनोखा मंदिर, छिपा है दुनिया के खत्म होने का राज

Uttarakhand ke prachin mandir: उत्तराखंड के पिथौराग़ढ़ जिले से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर…

2 weeks ago

इन आसान घरेलू तरीकों से दूर होगा सब्जी का तीखापन

Khane me Mirch Kam Kaise Kare: विश्व के हर कोने में ज्यादा से ज्यादा लोगों…

2 weeks ago