Thalaivi Trailer To Launch On Kangana Ranaut’s Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म थलाइवी(Thalaivi Trailer) का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। इसी दिन कंगना रनौत का बर्थडे भी है। फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन दो शहरों चेन्नई और मुंबई में रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर के लांच के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक विजय ने कहा है कि थलाइवी(Thalaivi) एक ऐसे जीवन को दिखाने वाली है, जो कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे में यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसके साथ न्याय करते हुए इसके ट्रेलर को बड़े पैमाने पर रिलीज करें। जया मैडम केवल तमिलनाडु(Tamil Nadu) के लोगों के लिए ही आदर्श नहीं रही हैं, बल्कि वे पूरे देश भर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व रही हैं। इसलिए हमने ट्रेलर को चेन्नई और मुंबई दोनों जगह रिलीज करने का फैसला किया है।
विजय ने यह भी कहा कि कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने जया मैडम के किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है। विष्णु सर और शैलेश आर सिंह सर ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। लंबे समय से हम इस फिल्म को रिलीज करने का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़े
विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज गोथिक एंटरटेनमेंट व स्प्रिंट फिल्म्स के साथ मिलकर थलाइवी(Thalaivi) को पेश कर रहे हैं। फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ 23 अप्रैल को जी स्टूडियोज द्वारा रिलीज की जाएगी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…