हाल ही में हॉटस्टार पर ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ वेब सीरीज रिलीज की गई है। यह एक एनिमेटिड सीरीज है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
Legend Of Hanuman Web Series: 29 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई जिसका नाम है ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’(The Legend Of Hanuman)। यह एक एनिमेटिड वेब सीरीज(Web Series) है जो पूरी तरह से भगवान श्रीराम के भक्त बजरंगबली हनुमान पर बेस्ड है। यदि आप सोच रहे हैं कि यह रामायण का ही रिपीट टेलिकास्ट होगा तो यकीन मानिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।
Legend Of Hanuman Web Series: क्या है सीरीज की खासियत?
इस वेब सीरीज की खासियत है इसका एनीमेशन। शो के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है हनुमान जी के सूर्य देवता को खाने की कोशिश करने से, जिसके बाद भगवान इंद्र उनकी सारी सुपर पॉवर छीन लेते हैं। मां अंजनी के नाराज होने पर इंद्र देवता उन्हें समझाते हैं कि यह सजा हनुमान जी के फायदे के लिए ही दी गई है, जिससे वह खुद का आत्मनिरीक्षण कर सकें और शरीर के साथ ही बुद्धि से भी बलशाली बन सकें।
अभिनेत्री नीना गुप्ता(Neenu Gupta) ने बांधे सीरीज की तारीफ़ों के पुल, देखें इंस्टा पोस्ट
यह सीरीज जितनी आम जनता को पसंद आ रही है उतनी ही सेलेब्स के मन को भी भा रही है। फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भी यह सीरीज बेहद पसंद आई और उन्होने इसकी तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया।
वीडियो के साथ नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, “द लेजेंड ऑफ हनुमान पर रिएक्शन की वीडियो..ये देखकर मैं तो महावीर हनुमान की फैन बन गई हूं। आप भी बिंज वॉच कर लीजिए हॉटस्टार स्पेशल पर”।
बता दें कि यह वेब सीरीज बेहद सरल भाषा में है और इसके गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।