Image Source: NDTV.COM
Jethalal Scared Of Corona Vaccine: देशभर में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरूरी है। टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की एक मुहिम चल रही है, जिसमें कि सभी गोकुलधामवासियों को कोरोना का टीका लगवाना है। गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन जेठालाल को सुई से डर लग रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में यह देखने के लिए मिलने वाला है कि जेठालाल वैक्सीन से बचने के लिए किस तरह से बहाने बनाते हैं। पुरुष मंडल की बैठक में भिड़े की तरफ से जब से वैक्सीनेशन ड्राइव की घोषणा की गई है, तब से तो जैसे जेठालाल की नींद ही उड़ी हुई है। जेठालाल ने यह भी योजना बनाई है कि वे काम के बहाने दिनभर सोसाइटी से बाहर रहेंगे, लेकिन उनकी यह योजना काम नहीं कर पाती है।
यहां तक कि जेठालाल बीमार पड़ने का बहाना भी बना लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद बापूजी के होने की वजह से जेठालाल का वैक्सीनेशन(Jethalal Scared Of Corona Vaccine) से बच पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। अब जेठालाल वैक्सीन लगवा कर कोरोना के खिलाफ जंग को जीत पाते हैं या नहीं, यह तो इसके आने वाले एपिसोड को देखने पर ही मालूम हो पाएगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…