Image Source - Youtube@Desi Music Factory
टोनी कक्कर का बहुप्रतीक्षित गाना ‘तेरा सूट’ जो कि पिछले काफी समय से चर्चा बटोर रहा था, आखिरकार यह रिलीज(Tera Suit Released) हो गया है। इसमें जैस्मीन भसीन और अली गोनी की जोड़ी देखते ही बन रही है। बिग बॉस में इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।
इन दोनों की जोड़ी को देखते हुए इनके पास बहुत से ऑफर्स पहले से ही आने लगे थे। हालांकि, सिंगर टोनी कक्कर ने इस मामले में बाजी मार ली। उन्होंने दोनों को साथ लेकर अपना म्यूजिक वीडियो बना लिया और आखिरकार ‘तेरा सूट’ नामक इस गाने को उन्होंने रिलीज(Tera Suit Released) भी कर दिया है।
रिलीज होने के साथ तेरा सूट गाना सोशल मीडिया में छा गया है। अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लाजवाब केमिस्ट्री को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गाने में होली की भी झलक देखने के लिए मिल रही है। जिस तरीके से गाना पसंद किया जा रहा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द म्यूजिक चार्ट्स पर भी यह गाना धमाल मचा कर रख देगा।
म्यूजिक वीडियो में जेल का दृश्य भी देखने के लिए मिल रहा है। इसमें सभी लोग मिलकर गाने पर जबरदस्त डांस भी कर रहे हैं। गाने को रिलीज(Tera Suit Released) हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है, लेकिन इतने कम समय में ही अब तक 95 हजार से भी ज्यादा लाइक्स इसे मिल चुके हैं। यही नहीं, अब तक लगभग 25 हजार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर चुके हैं। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक चार लाख 92 हजार बार देखा भी जा चुका है।
यह भी पढ़े
ट्विटर पर भी फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि भाई क्या सॉन्ग है यार सच में। एक ने इसे ‘झक्कास’ बताया है। बहुत से लोगों ने इसे बहुत ही ज्यादा अच्छा करार दिया है। एक यूजर ने शोना शोना सॉन्ग के बाद इसे सबसे बढ़िया गाना बताया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…