Urfi Javed Shocking Revelation: उर्फी जावेद (Urfi Javed) बहुत बेबाकी के साथ अपनी जिंदगी जीती हैं। उन्हें नहीं फर्क पड़ता कि उनकी ड्रेस पर कौन कैसा रिएक्शन देगा बस वे वही पहनती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है। ऐसा ही कदम उन्होंने 15 साल की उम्र में उठाया था जिसका खामियाजा उन्हें बहुत बड़ा चुकाना पड़ा. हालांकि उस हादसे ने उनका कॉन्फिडेंस खत्म नहीं होने दिया। RJ अनमोल और अमृता राव से बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने अपने साथ हुए 15 साल की उम्र वाले हादसे को शेयर किया जब किसी ने उनकी तस्वीर फेसबुक से उठाकर पॉर्न साइट पर डाल दी थी। फिर क्या हुआ और उन्होंने इसे कैसे हैंडल किया इसपर उर्फी बेबाकी के साथ बोलीं।
आरजे अनमोल और अमृता राव के साथ बातचीत में उर्फी जावेद ने कहा, ’15 साल की उम्र में मैं लखनऊ में रहती थी और उस दौर में वेस्टर्न कपड़े हर जगह नहीं मिलते थे कोई अपनी बच्चियों को वो पहनाता भी नहीं था। मुझे ऐसी ड्रेस पहनने का शौक था तो मेरे पास एक टॉप था जिसे मैंने ऑफ शोल्डर बनाया था और उसे शौक से पहनती थी। मैंने एक तस्वीर ली और नया-नया फेसबुक अकाउंट बनाया था तो उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। 15 साल की उम्र में मुझे इतनी समझ नहीं थी कि उसपर क्या डालना चाहिए, मगर किसी ने वो तस्वीर उठाकर पोर्न साइट पर अपलोड की और उसकी सजा मुझे मिली।’ उर्फी जावेद ने बताया कि उनका वो टॉप बहुत साधारण था जिसमें कुछ गंदा नहीं था फिर भी लोगों ने उन्हें स्लम शेम किया और शहर तो दूर परिवार वालों ने भी उनका साथ नहीं दिया था।
जब अमृता राव ने उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति में सबकुछ कैसे हैंडल किया तो उर्फी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि ऐसी स्थिति में कैसे लड़ें। इसे फेस कैसे करना है, मैं बस डरी थी और समझ नहीं आ रहा था क्या करूं. आप नहीं जान पाते कि उस समय आप किसी के साथ जो कर रहे होते हो वो कितना डरा और कितना मजबूर हो जाता है. जब तक किसी के साथ ऐसी स्थिति नहीं आती कोई उस स्थिति को नहीं समझ पाता. या तो लड़ो या तो मर जाओ. तब मेरे अंदर गट्स नहीं थे फिर भी मैंने खुद को मजबूत किया और मरने से बेहतर मैंने लड़ना चुना।’
आपको बता दें कि उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस मुकाम को काफी संघर्ष के साथ हासिल किया है। वे सुर्खियों में सबसे ज्यादा तब आईं तब Bigg Boss 15 में वे नजर आईं और हाईपेड कंटेस्टेंट बनीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस में आने के लिए मेकर्स ने उन्हें 8 लाख रुपये प्रति वीक देते थे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…