Vikram Singh Enter In House Sumbul Touqeer: इस साल टीवी शो बिग बॉस दर्शकों को काफी ज़्यादा अच्छा लग रहा हैं। यही कारण हैं कि अब इस शो को पाँच हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया हैं। बिग बॉस के घर में एक इंटरेस्टिंग टास्क होने जा रहा हैं। अब असली बिग बॉस घर के भीतर दाखिल होने जा रहे हैं।
बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं, इसमें प्रतियोगियों को एक काम सौंपा गया है कि बिग बॉस हाउस में कुछ मेहमान आएंगे और प्रतियोगियों को उन्हें नज़रंदाज़ करना है, यदि तीन बार से अधिक कोई नज़रंदाज़ करने में असफल रहता हैं तो राशन की 1 टोकरी ले ली जाएगी। इसमें पहले हम देखते हैं कि 2 मेहमान आते हैं और शालीन भनोट के समक्ष चिकेन खाकर उन्हें दिसटर्ब करने का प्रयास करते हैं।
अब इसके बाद असली मजा उस वक़्त आता हैं जब स्वयं बिग बॉस घर में दाखिल होते हैं। प्रोमो में हम देखते हैं कि बिग बॉस की आवाज निकालने वाले शख्श विक्रम सिंह स्वयं घर में एंट्री करते हैं और प्रतियोगियों के परिवारों की चिट्ठियां पढ़ने लगते हैं। विक्रम पहले टीना के घरवालों की चिट्ठी पढ़ते हैं। टीना विक्रम को नज़रंदाज़ करती हैं पर जब विक्रम सुम्बुल के नज़दीक जाके उनके पिताजी द्वारा भेजी गई चिट्ठी पढ़ते हैं तो सुम्बुल खुद को रोक नहीं पाती और रोने लगती हैं।
जब दर्शकों ने बिग बॉस को घर में देखा तो वे सभी काफी खुश और हैरान हैं। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा- जो व्यक्ति सुम्बुल की चिट्ठी पढ़ रहे हैं वे बिग बॉस हैं, तो दूसरे किसी यूज़र ने लिखा ये तो खुद बिग बॉस हैं। आपको पता हो कि विक्रम सिंह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। वे काफी अधिक समय से बिग बॉस शो के साथ जुड़े हैं। विक्रम ने और भी कई वेब सीरीज में अपनी आवाज़ दी हैं।
हमें उम्मीद हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया हैं और आपको इसके माध्यम से कुछ नया जानने को मिला हैं। यदि आपको लगता हैं कि हमारे लेखन शैली में कोई त्रुटि हैं अथवा किसी स्थान पर सुधार की आवश्यकता हैं तो बिना किसी संकोच के कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…