Image Source - Science ABC
Why Do Mosquitoes Buzz In Hindi: मच्छर, एक ऐसा सूक्ष्म जीव है जिससे इंसान शायद सबसे ज्यादा नफरत करता है। चाहे दिन हो या रात मच्छर जीना मुहाल किए रहते हैं। यहां वहां की गंदगी से ढेरों बीमारियाँ घर ले आते हैं सो अलग। किसी-किसी जगह तो मच्छरों का इतना ज्यादा प्रकोप है कि दिन में भी कुछ देर शांति से बैठने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि बाजार में मच्छर भगाने के बहुत से उपकरण मिलते हैं, जैसे धूपबत्ति, अगरबत्ती, कछुआछाप, स्प्रे आदि। लेकिन आजकल के मच्छर इतने ढीठ हो चुके हैं कि इन पर इन सब चीजों का अब कोई असर नहीं होता।
इन मच्छरों का काटना जितना खलता है उससे ज्यादा इनका कान के पास आकर राग अलापना खलता है। समझ नहीं आता कि ये हमें काटने से पहले गाना गाकर किस प्रकार की युद्ध घोषणा करते हैं। हमें यकीन है आप भी अक्सर इस बारे में सोचते होंगे कि भला ये मच्छर कान में गाना क्यों गाते हैं(Why Do Mosquitoes Buzz In Hindi)? तो आइए जानते हैं इसके पीछे कि मुख्य वजह।
ये तो आप जानते ही होंगे कि हमें केवल मादा मच्छर ही कटती हैं, क्योंकि नर मच्छर तो बेचारे फूलों का नेक्टर पीकर ही गुज़ारा कर लेते हैं। अब अगर बात करें कि मच्छर गाना क्यों गाते हैं तो गुडी फीड के एक लेख के मुताबिक़, मच्छरों के काफ़ी तेज़ी से पंख फड़फड़ाने की जो आवाज होती है वही आवाज हमें सुनाई देती है। यदि मच्छर एक सेकेंड में 250 बार पंख फड़फड़ाए तभी इतनी तेज़ आवाज़ होती है कि हम परेशान हो जाते हैं।
यूं तो मच्छरों द्वारा की गई आवाज़ पर अब तक कई शोध किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी शोध पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है। सभी शोधों से केवल यही निष्कर्ष निकला कि मच्छर कान के पास इसलिए भिनभिनाते हैं, क्योंकि वे गंध से आकर्षित होते हैं और नाभि के अलावा केवल हमारा कान ही एक ऐसी जगह है, जहां ढेरों किटाणुओं का बसेरा होता है।
एक अन्य थ्योरी के मुताबिक मच्छर हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डायऑक्साइड से आकर्षित होकर हमारे आस-पास मंडराते रहते हैं।
एक और मज़ेदार थ्योरी यह भी कहती है कि मादा मच्छर नर मच्छर को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भिनभिनाती है। हालांकि इसे साबित करने के लिए अभी तक कोई खास शोध नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष – इन सब बातों से केवल एक ही बात समझ आती है कि मच्छर कान के पास गाना(Why Do Mosquitoes Buzz In Hindi) इसलिए गाते हैं क्योंकि वे आपके कान में मौजूद गंदगी से आकर्षित होते हैं। तो मच्छरों को खुद से दूर रखने के लिए अपने कानों को हमेशा साफ बनाए रखिए और हाँ अपने आस-पास ही साफ-सफाई रखिए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…