Image Source - Instagram@aliaabhatt
जल्द ही शादियों का मौसम आने वाला है। यदि आप भी इस सीजन दुल्हन बनने जा रही हैं या आपके किसी खास की शादी में जा रही हैं, तो आप आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की कुछ खास ड्रेसेज से आइडिया लेकर कुछ अलग और नया ट्राइ कर सकती हैं।
हम सबको शादी के सीजन का बेसबरी से इंतजार रहता है। शादी में जाने की एक्साइटमेंट अलग ही होती है। सगाई से शादी तक की ढेर सारी रस्में और हर रस्म के लिए अलग-अलग तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में तैयार होना, हर लड़की का सपना होता है। इस शादी सीजन यदि आप भी किसी खास की शादी अटेंड करने वाली हैं या फिर आप खुद दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको निश्चित ही कई सारे डिजाइनर लंहगे, सूट और साड़ियों की जरूरत पड़ेगी।
लेकिन ऐसे में सवाल आता है कि यह कैसे पता चले की किस तरह का आउटफिट लिया जाए जो लेटेस्ट ट्रेंड का हिस्सा हो। पर इसके लिए अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के कुछ ऐसे बेहतरीन आउटफिट्स की लिस्ट, जिनसे आइडिया लेकर आप अपने लिए शॉपिंग कर सकती हैं और हर पार्टी की शान बन सकती हैं।
अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं और नॉर्मल लाल जोड़े से कुछ अलग खरीदना चाहती हैं तो यह लाल शरारा ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने इस वैलवेट शरारे को छोटी कुर्ती के साथ पहना है। इस शरारे के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा लेकर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। प्री वेडिंग फंक्शन के लिए ये शरारा बेस्ट अटायर है।
यदि आप शादी के नॉर्मल रंगों को डिच कर कोई अलग रंग ट्राई करना चाहती हैं तो नीले रंग का यह कढ़ाईदार लहंगा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं। इसके साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज सिलवाकर पहनें और पार्टी में चार चाँद लगा दें।
फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के इस गोल्ड सिल्वर लहंगे में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नज़र आईं। इसके साथ आलिया ने मिनिमम ज्वैलरी कैरी की और काफी लाइट मेकअप किया। अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक से कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो आलिया का यह लुक ट्राइ कर के देखें।
शादी की रस्मों में पीला रंग शुभता का प्रतीक माना जाता है, खासकर हल्दी सेरेमनी में। तो हल्दी की रस्म में पहनने के लिए आलिया का यह कढ़ाईदार पीला सूट एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
सगाई या रिसेप्शन में पहनने के लिए यदि आप एक अलग रंग की तलाश कर रही हैं तो अलिया का(Alia Bhatt) यह ग्रे लहंगा ट्राई करें। यकीन मानिए यह आपको एक बहुत ही अलग व ट्रेंडी लुक देगा और लोग आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…