Image Source: Instagram
Amitabh Bachchan KBC Retirement: क्या अमिताभ बच्चन कहने जा रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati 12) को अलविदा? उनके हाल ही के एक पोस्ट से तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति को क्विट करेंगे। कौन बनेगा करोड़पति का अभी 12 सीजन चल रहा है और बुधवार को इस के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हुई थी। इसी मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट करके यह जानकारी दी है और उन्होंने इस ब्लॉग पोस्ट में लिखा है ‘मैं थक चुका हूं और रिटायर होना चाहता हूं। मैं इस चीज के लिए माफी मांगता हूं अपने दर्शकों से। केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था। दर्शक हमेशा यह याद रखे की काम तो काम होता है और किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए।’
अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में आगे यह भी कहा कि ‘सबका स्नेह और प्यार शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई जैसा बना देता है। वहां सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं । किसी की इच्छा कभी भी रुकने की नहीं होती है। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से होगा। पूरी टीम बहुत ही प्यारी, कैरिंग और मेहनती थी और यही सब चीज है जो हमें सेट से दूर जाने को मुश्किल कर देता है। अंत में मैं यह कहना चाहता हूं कि पूरी टीम के साथ बिताए गए लम्हे हमेशा याद रहेंगे।’
उन्होंने अंत में लिखा, “पूरी टीम का इतने प्यार, केयर और अच्छे व्यवहार के लिए मेरी ओर बहुत-बहुत शुक्रिया। यह खत्म हो रहा है…और सब भावुक भी हो रहे हैं लेकिन आगे एक और दिन आने वाला है।”
यह भी पढ़े
आपको बता दे कि पिछले साल अगस्त में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) करोना पॉजिटिव पाए गए थे। बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने केबीसी सीजन 12(Kaun Banega Crorepati 12) की शूटिंग शुरू कर दी थी। उनके साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी पॉजिटिव पाए गए थे जिनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराया गया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…