Image Source - yahoo.com/ dnaindia.com
आज सुबह 10:15 पर मुंबई शहर की बत्ती गुल हो जाने की वजह से जहाँ आम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इससे सेलेब्रिटीज को भी काफी परेशानी हो रही है। एक के बाद एक सेलेब्रिटी सोशल मीडिया पर ग्रिड फेल होने की जानकारी दे रहे हैं। आज तक से मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जानकारी देते हुए कुछ ख़ास बात कही है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कहना है बिग बी का।
जाहिर सी बात है जब बिजली नहीं है तो फिर वाईफाई भी बंद होगा और ऐसे में इंटरनेट की असुविधा भी लोगों को झेलनी पड़ रही होगी। इस वजह से लोगों के फोन की चार्जिंग भी खत्म हो रही होगी। लेकिन अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने इसके वाबजूद भी अपने फैंस को मैसेज देने का बंदोबस्त कर ही लिया है।
अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि, “डोंगल्स काम कर रहे हैं, मैं वोडाफोन का डोंगल इस्तेमाल कर रहा हूँ।” इसके अलावा उन्होनें एक और ट्वीट कर लिखा कि, “पूरे शहर में बिजली नहीं है, लेकिन मैं किसी तरह से मैसेज कर पा रहा हूँ। शांत रहें सब ठीक हो जाएगा।”
मुंबई जैसे महानगर में बिजली गुल हो जाना कोई छोटी बात नहीं है। लिहाजा इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी मीम्स बना रहे हैं और लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में कंगना का रिएक्शन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। मुंबई की बिजली जाने पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, “मुंबई में #powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क…… कंगना।”
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…