Bollywood Celebs Reaction On Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड के चमोली जिले में रेणी गांव के पास एक ग्लेशियर फट गया है, जिसकी वजह से भारी तबाही मची है। इसके बारे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है।
अजय देवगन से लेकर सोनू सूद, दीया मिर्जा और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों ने भी उत्तराखंड हादसे पर दुख जताया है और मदद की अपील की है।
अजय देवगन ने इसे लेकर किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि यह बहुत ही भयंकर और डराने वाला है। मेरी प्रार्थनाएं उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचने की उम्मीद कर रहा हूं।
लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करके उनके लिए मसीहा के रूप में सामने आने वाले सोनू सूद ने एक लाइन का ट्वीट किया है और इसमें लिखा है कि उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।
अभिनेता अनिरुद्ध वी दवे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी सुरक्षित रहें। साथ ही सभी को सतर्क रहना चाहिए।
अभिषेक कपूर ने अपने ट्वीट में इसे बुरी खबर बताया है। साथ ही प्रार्थना की है कि आपदा की चपेट में आए लोगों की भगवान रक्षा करें।
श्रद्धा कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्लेशियर टूटने की खबर से आहत हूं। प्रार्थना करती हूं कि वहां सभी सुरक्षित रहें।
दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में हिमालय में बड़ी संख्या में बनने वाले बांधों को इस आपदा का जिम्मेवार ठहराया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि चमोली के लोगों के लिए वे प्रार्थना कर रही हैं। दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में डिजास्टर ऑपरेशंस सेंटर के नंबर्स 1070 और 9557444486 का भी जिक्र किया है।
प्रसून जोशी ने ट्वीट किया है कि वे उम्मीद करते हैं कि चमोली और बाकी जिलों के लोग सुरक्षित हैं। साथ ही लोगों के साथ बचाव दल के सदस्यों के लिए वे प्रार्थना करते हैं।
यह भी पढ़े
चमोली में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। वायुसेना भी पूरी तत्परता से लोगों को बचाने में जुटी है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…