Image Source - Twitter@sofiabiologista
फ्लोरिडा में एक पालतू बिल्ली सड़क पर घूम रहे दो मुंह वाले सांप(Two Headed Snake) को खींच कर घर ले आई। लेकिन जब बिल्ली की ओनर ने सांप को अपने घर में घूमता देखा तो उनके होश उड़ गए।
फ्लोरिडा में एक महिला ने जब अपने घर में दो मुंह वाला सांप(Two Headed Snake) देखा तो वह हक्का-बक्का रह गई। बाद में पता चला की उनकी बिल्ली उस सांप को सड़क पर से उठा लाई थी। के. रोजर्स नाम की महिला ने बताया, ‘एक दिन, मेरी बेटी ने मुझे मैसेज किया, “मां वो एक सांप उठा लाई है, जिसके दो मुंह हैं”। उस दिन मुझे यह एहसास हुआ कि यह बिल्ली काफी साहसी है’।
इस बिल्ली का नाम ऑलिव है और इसने सांप को घर के अंदर खींचने के लिए कुत्ते के दरवाजे का इस्तेमाल किया और इसे लिविंग रूम के कालीन पर रख दिया। के. रोजर्स की बेटी ने जब सांप को कालीन पर रेंगते हुए गौर से देखा तो वह एक दो मुंह वाला सांप था। उसने उस सांप का नाम डॉस रखा है।
इस सांप की पहचान एक दक्षिणी काले रेसर के रूप में की गई है। इसकी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करते हुए एफडबल्यूसी ने लिखा, “यह एक असमान्य घटना है जिसे बाइसफाइली कहा जाता है। भ्रूण के विकास के समय जब दो मोनोज़ायगोटिक जुड़वाएं अलग नहीं हो पाते तब शरीर में ही उनके दो सिर हो जाते हैं”।
“ये सांप दो सिर(Two Headed Snake) होने के कारण जंगल में नहीं रह पाते क्योंकि ये अलग-अलग निर्णय लेते हैं, जिससे शिकारियों से बचना मुश्किल होता है। दो सिर होने के कारण, वो कॉर्डिनेटिड नहीं थे। जब उनके सामने खाना रखा तो एक सिर खाने की तरफ बढ़ रहा था और दूसरा उसको दूर खींच रहा था। इनकी देखभाल एफडब्ल्यूसी द्वारा की जाती है”।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…