Featured

कटी हुई उंगली और कोबरा सांप के बाद ऑनलाइन डिलवेर हुआ चॉकलेट सीरप में मरा हुआ चूहा, लोगों को भड़कता देख कंपनी ने दी सफाई

Dead Mouse Find in Hershey Chocolate Syrup Bottle in Hindi : मौजूदा समय में पैक्ड फूड के सेवन का चलन तेजी के साथ बढ़ गया है। जैसे-जैसे इन प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में बढ़ रही है वैसे ही इन प्रोडक्ट्स को लेकर अजीब खबरें भी वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक ग्राहक ने ऑनलाइन के माध्यम से आइसक्रीम ऑर्डर किया था और इसके पैकेट में उन्हें कटी हुई उंगली मिली थी। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उस वायरल विडियो में एक ग्राहक ने जेप्टो के माध्यम से चॉकलेट सीरप ऑर्डर किया था और इस सीरप में मरा हुआ चूहा निकला था।

जेप्टो से किया गया था ऑर्डर

पीड़ित ने जेप्टो के माध्यम से हरशेय कंपनी का चॉकलेट सीरप ऑर्डर किया था। हालांकि जिस वक्त इन्होंने यह ऑर्डर को रिसीव किया था उस वक्त बॉटल सील पैक थी। इसके बाद इन्होंने इस सीरप को केक के ऊपर डाला तो इन्हें शक हुआ और पूरी तरह से बॉटल को खाली करने के बाद देखा तो इनके होश उड़ गए। दरअसल उस बॉटल में एक छोटा मरा हुआ चूहा था, पीड़ित का कहना है कि, उनके परिवार के 3 सदस्यों से इस सीरप का सेवन कर लिया है। इसके बाद इन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद आई कंपनी की सच्चाई

जब पीड़ित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो साझा किया तो सीरप कंपनी हरशेय की तरफ से जवाब आया है। कंपनी ने कहा है कि, हमें खेद है कि, आपके साथ यह घटना घटित हुई। आप हमें इस प्रोडक्ट का बैच नंबर और मैन्युफैक्चरिंग कोड भेज दें ताकि हमारी टीम जल्द ही आपके साथ संपर्क कर पाए।

यह भी पढ़े : बेंगलुरु में Amazon के पैकेट से निकला जहरीला कोबरा, घटनाक्रम का वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

बेंगलुरु में Amazon के पैकेट से निकला जहरीला कोबरा, घटनाक्रम का वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

Bengaluru Couple Finds Cobra in Amazon Package: बेंगलुरु में रहने वाले एक कपल ने ई-कार्ट…

1 week ago

कुछ इस तरीके से तैयार करें भरवां भिंडी, महज 15 मिनट में होगी बनकर तैयार

Bharwa Bhindi Recipe in Hindi: भिंडी उन कुछ चुनिंदा सब्जियों में शामिल है जिसे किसी…

2 weeks ago