Image Source - Steamcommunity.com
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र(Dharmendra) अपने देशी जीवन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्मों की चमक-धमक से दूर वह अक्सर अपने गांव साहनेवाल में खेती या बगीचों में काम करना पसंद करते हैं। गांव की हरियाली और खुशहाली को लेकर सोशल मीडिया पर इस अभिनेता ने कई बार तस्वीरें भी शेयर की हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने फार्महाउस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके फार्महाउस में बने खूबसूरत गार्डन और उसकी मनमोहक हरियाली नज़र आ रही। इस गार्डन के चारों तरफ हरियाली और कुछ गुलाबी रंग के फूल दिखाई पड़ रहे। इस वीडियो को साझा कर धर्मेंद्र(Dharmendra) ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कितने समय से बात नहीं हुई आप लोगों से। धमेंद्र के हाथों में चाय का कप है और ब्रेकफास्ट में उन्होंने मक्खन के साथ बाजरे की रोटी खाई है।
धर्मेंद्र(Dharmendra) के इस वीडियो को सोशल मीडिया(Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा और फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर के घर का गार्डन बेहद शानदार लग रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र ने अपन फैंस से बात करते हुए कहा, “ऐसा लग रहा था मानों बरसों से बात नहीं हुई आपसे। जज्बाती होना मतलब जरा सा भी कुछ बोल दो तो बुरा लग रहा है। अब मैं भी बाजरे की रोटी मक्खन के साथ खाकर बैठा हूं। घूमता हूं सुबह उठकर। मैं ठीक हूं और स्वस्थ हूं। मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है और आप सभी मेरा परिवार हैं। मैं आप लोगों के लिए दुआ भी करता हूं।”
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…