ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

क्या है अमेजन फ्लैक्स (Amazon Flex)? जानिए इससे पैसे कमाने के तरीके

Amazon Flex Kya Hai:आज के आधुनिक जमाने में बहुत से ऐसे तरीके हैं जहां से आप कम निवेश या ज़ीरो निवेश में लाखों कमा सकते हैं। भारत में कई तरह की पार्ट टाइम जॉब्स उपलब्ध हैं लेकिन अभी हाल ही में Amazon Flex लॉन्च हुआ है और इसके जरिए आप पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं मगर बहुत से लोगों के मन में सवाल होते हैं कि इसमें आवेदन कैसे करें या फिर इसमें आवेदन करने की क्या-क्या प्रक्रिया हैं तो यहां हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

क्या है Amazon Flex? (What is Amazon Flex?)

भारत में बहुत सी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जहां से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। मगर ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) के बारे में आप जानते होंगे, जिसके जरिए हम ऑनालाइन शॉपिंग करके कोई भी चीज घर बैठे आसानी से मंगा सकते हैं और अगर इससे बिजनेस किया जाए तो सामान बेच भी सकते हैं। अभी हाल ही में अमेज़न ने अपना नया प्रोग्राम लॉन्च किया है और वो है अमेज़न फ्लैक्स, जिसके जरिए भारत का कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करके पैसा कमा सकता है। इसका मतलब ये है कि वो अपनी दिनचर्या के बचे हुए समय में पार्ट टाइम नौकरी करके कुछ पैसे कमा सकता है और इसी प्रोग्राम को Amazon Flex कहते हैं।

आज के समय में आप भी देऱ ही रहे होंगे कि हर किसी को कम समय में अपना काम पूरा चाहिए। इसके अलावा अगर उसने कोई सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो उसकी डिलीवरी भी फास्ट ही चाते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए भारत में इसे लॉन्च किया है । जो स्टूडेंट्स और दूसरे लोग पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में होते हैं उनके लिए अमेज़न फ्लैक्स एक कमाल का प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य भारत में डिलीवरी सिस्टम को और भी ज्यादा मजबूत और लोगों के लिए सुविधाजनक बनाना है।

कैसे कर सकते हैं अमेज़न फ्लैक्स में आवेदन? (How to Apply Amazon Flex)

अगर आप भी अमेज़न फ्लैक्स में काम करना चाहते हैं तो आपको https://flex.amazon.in/ जाकर इस पेज को अच्छे से देखना चाहिए। इसमें आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा लेकिन एक बात का अच्छे से ख्याल रखें कि इसके लिए आपको एंड्रॉइड मोबाइल फोन बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास ये है तो आपके लिए ये सब आसान हो सकता है। मोबाइल में GPS सपोर्ट करना बहुत जरूरी होता है और फोन स्पेस भी ज्यादा होनी चाहिए। आवेदन के लिए जो भी इनफॉर्मेशन उस फॉर्म फिल करने में चाहिए हो वो आपको अमेज़न फ्लैक्स में देना होगा, तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।उसमें आपको इन क्रियाओं में सबकुछ फिल करना होगा-

1. सबसे पहले आपको अपना पहला नाम First Name लिखना होगा।

2. इसके बाद आपको आखिरी नाम यानि की Last Name लिखना है।

3. फिर इसके बाद आप जिस शहर में रहते हैं उसका नाम लिखिए।

4. इसके बाद आपको अपने शहर का पिन कोड लिखना है।

5. फिर अपना मोबाइल फोन नंबर लिखिए। इसके बाद आपको अपनी कोई ईमेल आईडी लिखनी होगी। वैसे ये यह ऑप्शनल है।

6. फिर आपको Vehicle Information यानि कि अपने किसी वाहन के बारे में बताना होगा। Vehicle Information पर क्लिक करते ही आपको ये ऑप्शन मिलेंगे –

  • मैं 2 पहियों के वाहन का उपयोग करता / करती हूं।
  • मैं 3 पहियों के वाहन का उपयोग करता / करती हूं।
  • मैं 4 पहियों के वाहन का उपयोग करता / करती हूं।

इन तीन ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा आपके अपने वाहन के अनुसार। इसके बाद ‘GET THE APP’ पर क्लिक करना होगा।
8. आप GET THE APP पर क्लिक करेंगे तो अगला पेज खुल कर आएगा। इसमें Thank You ! लिखा होगा और उसके नीचे नारंगी पट्टी पर DOWNLOAD APP लिखा होगा। आपको DOWNLOAD APP पर क्लिक करके AmazonFlex Application डाउनलोड करना होगा।

9. डाउनलोड हो जाने पर वहां आप इन्स्टॉलका ऑप्शन होगा, जिसपर क्लिक लिखा होगा। तब नीचे दिया हुआ पेज आपको दिखाई देगा। जिसमें दो ऑप्शन होंगे CANCEL और INSTALL , आपको INSTALL करना है। फिर अमेज़न फ्लेक्स इंस्टॉल होने लगेगा फिर इस एप के इन्स्टॉल होते ही एक पेज आपके सामने आएगा। इसमें लिखा होगा App installed और इसके साथ ही नीचे 2 ऑप्शन होंगे DONE और OPEN होगा और आपको OPEN पर क्लिक करना है। फिर आपको Sign in with amazon या फिर create an account करना होगा।

10. पहले से बने हुए अकाउंट के अनुसार जब आप sign in करेंगे तो user name और पासवर्ड भरना होगा। तब एक और नया पेज खुलेगा और जिसमें लिखा होगा Where do you want to deliver? मतलब कि आप कहां डिलीवर करना चाहते हो ? तब आपको Please select a region पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे तो कुछ शहरों के ऑप्शन आएंगे। अगर आपको आपका शहर नहीं दिख रहा तो My city is not listed here पर क्लिक कीजिये। इसके बाद CONTINUE पर क्लिक करके अपने शहर का नाम डालिए जहां आप डिलीवरी करना चाहते हैं इसके बाद फिर CONTINUE पर क्लिक कीजिये।

11. एक पेज आपके सामने आएगा जिसमें Needs for Delivery in Amazon Flex India लिखा होगा कि –

  • 18 वर्ष से ज्यादा आयु
  • Two Wheeler
  • Valid Driving License
  • Saving / Current Bank Account
  • Permanent Account No. (PAN)
  • आप इस जॉब के लिए तभी योग्य होंगे जब आपके पास उपर्युक्त चीज़े होंगी। इसके बाद CONTINUE पर क्लिक कीजिये।

12. अगले पेज पर Amazon Flex के कुछ Terms of Service लिखे होंगे जिसे आपको अच्छे से पढ़ना होगा और फिर  I agree to and accept the above पर टिक करके नारंगी पट्टी पर लिखे I AGREE AND ACCEPT पर क्लिक करना होगा ।

13. फिर अगले पेज पर About You यानि आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी और इसके बाद CONTINUE पर क्लिक करना होगा।

14. इसके बाद आपको अपनी दूसरी इनफार्मेशन भी भरनी होंगी जैसे GST, Insurance, Tax, Direct Deposit. इसी तरह अमेज़न फ्लेक्स के टर्म्स और कंडीशंस को पूरा करके आप अपनी जॉब शुरु कर सकते हैं।

Facebook Comments
Sneha Dubey

Share
Published by
Sneha Dubey
Tags: Amazon Flex

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

5 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

6 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago