Image Source - Pepperfry.com/ livingcozy.com/ realsimple.com/ ashleyokanagan.com
Furniture Items For Home: घर में रखा फर्नीचर घर की सुंदरता में चार चाँद लगाता है। इसलिए जब भी हम नए घर में शिफ्ट करते हैं, तो सबसे जरूरी होता है, घर के फर्नीचर को इस तरह से व्यवस्थित करना की वह घर की शोभा और खूबसूरती बढ़ाए।
नया घर बसाना और वहाँ अपनी पसंद और स्टाइल का फर्नीचर लगाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह प्रक्रिया जितनी रोमांचक है, उतनी ही थकाऊ भी है। क्योंकि जब हम नए घर में शिफ्ट होते हैं, तो कई बार पुराने घर का फर्नीचर, नए घर में सूट नहीं करता या फिर ठीक से व्यवस्थित नही हो पाता। ऐसे में घर के लिए ऐसे फर्नीचर(Furniture Items ) का होना बेहद जरूरी है जो कम्फ़र्टेबल भी हो और घर की शोभा भी बढ़ाए। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही फर्नीचर के बारे में।
घर के फर्नीचर में सबसे मेन होता है- बेड, क्योंकि यह वो जगह है जहां आप सुकून से सो सकते हैं। इसलिए घर में एक बढ़िया क्वालिटी का, सुंदर और आरामदायक बेड होना बेहद जरूरी है।
बेड के बगल में साइड टेबल्स लगी हों तो उनपर आप अपनी वाटर बोटल, ऐश ट्रे, चश्मा, किताबें, दवाइयाँ या अन्य शोपीस आइटम रख सकते हैं या फिर आप इन साइड टेबल्स को अपने सोफ़े की साइड्स पर भी रख सकते हैं। अपना छोटा-मोटा सामान रखने के लिए ये बेहद जरूरी हैं।
ड्रेसिंग टेबल वह जगह है जहां आप तैयार होते हैं। ऐसे में जब भी आपको कहीं जाना हो तो ड्रेसिंग टेबल होने से आपको अपनी जरूरत का सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाता है। खासकर महिलाओं के लिए तो ड्रेसिंग टेबल बेहद जरूरी है, क्योंकि उनके पास मेकअप का काफी सारा सामान होता है।
घर में सबके साथ बैठने के लिए या फिर मेहमानों की आव-भगत के लिए हमें एक आरामदायक जगह की अवश्यकता होती है और इसके लिए लिविंग रूम में सोफा या काउच होना बेहद जरूरी है। इसे आप अपने घर की दीवारों और पर्दों के रंगों से मैच कर, अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।
लिविंग रूम में सोफ़े के साथ ही एक कॉफी टेबल या सेंटर टेबल का होना भी बेहद जरूरी है। इसे लिविंग रूम के बीच में रखें और किताबों, पत्रिकाओं या फिर कोस्टर से सजाएं। इससे इतर जब भी आपके घर मेहमान आएं तो आप उन्हें कॉफी टेबल पर ही चाय, कॉफी या स्नैक्स सर्व कर सकते हैं।
घर को खूबसूरत रोशनी से सजाने के लिए फ्लोर लैंप का इस्तेमाल करें। यह आपके लिविंग रूम को सुंदर बनाने के साथ ही आपको एक अलग तरह का अनुभव भी देता है। यदि लिविंग रूम में एक अच्छा और सुंदर फ्लोर लैंप लगा हो, तो शाम के वक्त आप यहाँ, फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कॉफी या वाइन पीकर अच्छा समय बिता सकते हैं।
स्टडी टेबल आपकी रोज़मर्रा की जरूरत वाला फर्नीचर है। कभी जब आपको, अपने ऑफिस का काम घर पर ही करना पड़ जाता है, तब स्टडी टेबल पर काम करना बेहद आरामदायक होता है। इसके अलावा जब भी आप घर पर अकेले हों और किताब पढ़ने का मन करे तो आप स्टडी टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाइनिंग टेबल एक ऐसी जगह है जहां घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर ब्रेकफ़ास्ट, लंच और डिनर कर सकते हैं। इसलिए घर में डाइनिंग टेबल भी एक बेहद जरूरी फर्नीचर है। इसे आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से कई शेप्स और साइज में खरीद सकते हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…