Image Source - Instagram@iamsrk/ covid19data.com
सबसे पहले बता दें कि, आज शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं। गौरी खुद एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर और रेड चिली एंटरटेनमेंट की प्रोडूसर भी हैं। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको शाहरुख़ खान और गौरी की जिंदगी से जुड़े एक ख़ास वाक़ये के बारे में बताने जा रहे हैं। शाहरुख़ और गौरी(Gauri Khan) की प्रेम कहानी में एक आदमी ऐसा भी रहा है जिसे उनका यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। वो कोई और नहीं बल्कि खुद गौरी के सगे भाई थे। उन्होनें शाहरुख़ पर बंदूक तक तान दी थी। आइये जानें क्या है यह पूरा मामला
असल में एनडीटीवी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जब शाहरुख़(Shah Rukh Khan) और गौरी के रिश्ते के बारे में गौरी के भाई को पता चला तो उन्हें यह बात कुछ अच्छी नहीं लगी। लिहाजा एक भाई होने के नाते उन्होनें शाहरुख़ पर बंदूक तान कर उन्हें धमकी दी कि, गौरी के आसपास भी नजर आए तो उनकी खैर नहीं। हालाँकि इस बात का रोमांस के किंग पर कुछ ख़ास असर नहीं हुआ उन्होनें वही किया जो सोच रखा था। इस बात की जानकारी अनुपमा चोपड़ा की लिखी किताब “किंग ऑफ़ बॉलीवुड: शाहरुख़ खान एंड दी सिडक्टिव वर्ल्ड ऑफ़ इंडियन सिनेमा” में मिलती है। इस किताब में शाहरुख़ और गौरी की प्रेम कहानी के बारे में भी काफी जानकारी मिलती है। साल 1991 में दोनों को शादी के बंधन में बंधने से पहले किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था इस बात की जानकारी भी इस किताब में मिलती है। मालूम हो कि, आने वाले 25 अक्टूबर को दोनों की शायद को 29 साल हो जाएंगे।
बता दें कि, अनुपमा चोपड़ा(Anupama Chopra) की लिखी इस किताब के अनुसार गौरी(Gauri Khan) के माता पिता भी शुरुआत में दोनों की शादी के खिलाफ थे। गौरी के पिता की यह राय थी कि, उनकी बेटी की शादी किसी एक्टर से नहीं बल्कि एक नौकरीपेशा से हो। दूसरी तरफ गौरी की माँ सविता को किसी ज्योतिषी ने कहा था कि, दोनों की जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। हालांकि गौरी की माँ को शाहरुख़(Shah Rukh Khan) दिल से काफी पसंद थे, वो उन्हें बतौर एक्टर भी काफी पसंद करती थ
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…