Image Source - Twitter@Patnawaly/ Twitter@DeepkiranC
सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी असंभव नहीं है। यही वजह है कि कोई भी इंसान रातों-रात स्टार बन जाता है, तो किसी की एक आवाज़ पर लोग उसकी मदद के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर भी पहुंच जाते हैं। पूर्व में ऐसे कई मामले हमारे सामने आ चुके हैं। अभी कुछ ही दिन पहले मालवीय नगर में ढाबा(Baba Ka Dhaba) चलाने वाले 80 साल के एक बुजुर्ग का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद बॉलीवुड और कई लोगों ने उनको सपोर्ट में सोशल मीडिया(Social Media) पर उनके ढाबे में खाना खाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। ताकि गरीबी की मार झेल रहे बुजर्ग जोड़े की मदद की जा सके।
बाबा के ढाबा(Baba Ka Dhaba) के नाम से छोटा सा ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग को लोगों को इतना प्यार मिला कि अब इस ढाबे की शक्ल-सूरत ही बदल गई है।
दरअसल दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा'(Baba Ka Dhaba) नाम से ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके यहां कोई खाना खाने नहीं आता। लेकिन उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों की भीड़ उनके यहां खाना खाने के लिए टूट पड़ी। यहीं नहीं अब तो बाबा का ढाबा बेहद शानदार और चमचमाता हुआ नज़र आ रहा जिसको पुरानी तस्वीरों की तुलना में पहचानना मुश्किल हो रहा। इसी पर आईएएस अफसर अवनीष शरण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बदला हुआ ‘बाबा का ढाबा’, सब दिख रहे बस ‘बाबा’ नहीं दिख रहे!!’ पहले इस ढाबे की तस्वीर कुछ अलग ही थी। यहां आस पास कोई विज्ञापन नहीं लगा था। अब कई कंपनियों ने विज्ञापन लगा दिए हैं। उनकी ढाबे के पास ही कईयों ने अपनी दुकान खोल ली है।
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि कांता प्रसाद साल 1990 से यहां ढाबा चला रहे हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है जिनमें से कोई भी उनकी मदद नहीं करता। वह अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ सुबह 6 बजे ढाबा पहुंचकर 9 बजे तक सारा खाना तैयार कर लेते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…