Image Source - Twitter@PolkCoSheriff
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें हमारे सामने आई हैं, जब मगरमच्छ या फिर सांप जैसे जानवर लोगों के घरों में घुस गए हैं। ऐसे वीडियो को लोगों की ओर से पसंद तो खूब किया जाता है लेकिन असल में यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं अब फ्लोरिडा में एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। दरअसल यहां पर एक गोल्फ कोर्स से लेकर स्वीमिंग पूल तक में मगरमच्छ देखा गया है। इसके अलावा एक महिला को भी यहां स्टोर रूम में बड़ा सा मगरमच्छ(Alligator) दिखाई दिया, जिसके बाद महिला ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
वहीं जब पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को जानना चाहा, तो उन्हें पता चला कि लोगों ने जिस जीव को देखा है, वह एक बड़ा सा मगरमच्छ(Alligator) नहीं बल्कि एक टॉय पूल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी मार्क टेक्सलर ने एक शेड में एक बड़े से मगरमच्छ(Alligator In A Storage Shed) की रिपोर्ट पर जवाब दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 911 यूएस की आपातकालीन हेल्पलाइन है, जिस पर एक महिला ने कहा था कि उसके पति ने स्टोर रूम में बॉक्स उठाते हुए एक बड़ा सा मगरमच्छ देखा था।
महिला का कहना है, ‘मेरे पति स्टोरेज गैराज में गए थे और वहां पर एक मगरमच्छ को बंद कर दिया गया था।’ जिसके बाद महिला ने बीती 24 अगस्त को कॉल करके कहा था कि यह देखने में काफी बड़ा है। वहीं जब डिप्टी ट्रेक्सलर ने मौके पर पहुंचकर उस जीव को आसानी से पकड़ा, तो उसकी हवा ही निकल गई, जिसके बाद उन्हें पता चला कि जिसे वह बड़ा सा मगरमच्छ समझ रहे थे, वह असल में कोई जानवर नहीं बल्कि एक पूल टॉय था। वह वास्तव में गैटर एक पूल फ्लोटी निकला।
यह भी पढ़े
इस मामले को लेकर ट्विटर पर भी तस्वीरें शेयर की गईं थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था। एक शख्स ने तो मजा लेने के लिए लिखा था, ‘कपल ने शायद पुलिसकर्मी को स्वीमिंग करने के लिए ही बुलाया होगा।’ हालांकि यह मामला भले ही असली मगरमच्छ का न हो लेकिन फ्लोरिडा में अक्सर ही घरों और ऑफिस में मगरमच्छ निकलने का मामला सामने आता रहता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…