Image Source - Dnaindia
Jug Jug Jiyo Star Cast Test Positive For Coronavirus: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और फिल्म निर्देशक राज मेहता कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन ने कियारा आडवाणी और प्राजकता कोली के साथ मिलकर हाल ही में राज मेहता(Raj Mehta) की अगली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग शुरू की थी।
अब जब इस फिल्म में काम करने वाले तीन प्रमुख सितारे कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) हो गए हैं तो ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग तब तक के लिए रोक दी गई है, जब तक कि ये सभी स्वस्थ नहीं हो जाते हैं।
बीते नवंबर में नीतू कपूर(Neetu Kapoor) ने एक तस्वीर भी एयरपोर्ट पर खींची हुई सोशल मीडिया में शेयर की थी। तब उनकी टीम अपनी पहली आउटडोर शूटिंग के लिए रवाना हो रही थी। इसे शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा था कि “इन डरावने दिनों में यह मेरी पहली फ्लाइट है। इसे लेकर नर्वस भी हूं। कपूर साहब आपने अब मेरा हाथ नहीं थाम रखा है। फिर भी मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हैं। मुझे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद।“
साथ में उन्होंने #RnR और #jugjuggjeeyo P.S. जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था। नीतू कपूर ने तब अपने कैप्शन में यह भी लिखा था कि हम सभी ने कोरोना टेस्ट करवाया है और हम सुरक्षित हैं। इसलिए फोटो लेने के दौरान हमने मास्क हटा दिया है।
यह भी पढ़े
फिल्म जुग जुग जियो(Jug Jug Jiyo Star Cast) में वरुण धवन और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) कपल के रूप में नजर आएंगे। कियारा ने फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग की एक फोटो शेयर करके इसके कैप्शन “में हैप्पी हस्बैंड, हैप्पी लाइफ” भी लिखा था।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…