Image Source - Reuters
Pakistan Plane Seized: हाल ही में पाकिस्तान से मलेशिया पहुंचे, पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस के एक प्लेन को मलेशिया की राजधानी में जब्त कर लिया गया, जिसके कारण विमान में बैठे यात्रियों को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को मलेशिया ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के प्लेन बोइंग-777 को मलेशिया के कुआंलालंपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब्त कर लिया गया, जिसकी वजह समय से पैसे का भुगतान ना करना बताई जा रही है।
दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साल 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग-777 समेत दो एयरक्राफ्ट लीज पर लिए थे, जिनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इसी कारणवश मलेशिया की स्थानीय अदालत के आदेश पर इन विमानों को जब्त कर लिया गया है। हालांकि मलेशिया का यह कदम पीआईए को रास नहीं आया।
जिस वक्त प्लेन को जब जब्त किया गया उसमें 18 प्लेन के स्टाफ के लोग व बाकी यात्री भी मौजूद थे, जो अब कुआलालंपुर में फंस गए हैं। खबरों के अनुसार, इन सभी को रूल्स के मुताबिक 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि भी कर दी है कि उनका एक प्लेन मलेशिया की एक स्थानीय कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है। लेकिन पीआईए और यूके कोर्ट में तीसरी पार्टी के बीच लंबित कानूनी विवाद को लेकर यह एक तरफा फैसला है। विमान में मौजूद सभी यात्रियों की अच्छी तरफ देखभाल की जा रही है और जल्द ही उनके वापस लौटने की भी व्यवस्था की जा जाएगी।
यह भी पढ़े
बता दें कि पीआईए ने इसे पूरी तरह नामंज़ूर कर पाकिस्तानी सरकार से इस मुद्दे को कूटनीतिक चैनलों के जरिए उठाने की मांग की है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…