Mansoor Ali Khan and Sharmila Tagore Love Story: एक मशहूर क्रिकेटर एक पुराने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री से मिले और दिल दे बैठे। बावजूद इसके कि वे उस समय एक दूसरी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में थे। ये दूसरी अभिनेत्री थी सिमि ग्रेवाल(Simi Garewal)।
बॉलीवुड और क्रिकेट का सदियों पुराना रिश्ता रहा है। दोनों हमेशा से ही लोगों के पसंदीदा रहें हैं। बहुत सी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स से शादी की। एसे ही एक मशहूर क्रिकेटर हैं मंसूर अली खान पटौदी(Mansoor Ali Khan Pataudi), जिन्होने गत जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर(Sharmila Tagore) से शादी की है।
उन दिनों दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि मंसूर अली खान(Mansoor Ali Khan) ने इस शादी को करने के लिए अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड सिमी ग्रेवाल(Simi Garewal) से ब्रेकअप कर लिया था। मंसूर उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे यंग कप्तान थे और शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) बिकनी में पोज देकर तहलका मचाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री।
मजे की बात यह है कि जहां एक तरफ शर्मिला को क्रिकेट से बेहद प्रेम था, वहीं दूसरी तरफ मंसूर बॉलीवुड से बिल्कुल अंजान थे। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया और वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
कुछ ही मुलाकातों के बाद मंसूर ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, लेकिन शर्मीला ने हां कहने में चार साल लिए। इसके बाद दोनों ने 27 दिसंबर 1969 को शाही अंदाज में शादी रचाई।
यह भी पढ़े
लेकिन मजे कि बात यह है कि जिन दिनों मंसूर शर्मीला से मिले थे, उन दिनों वे मशहूर अभिनेत्री सिमी सिमि ग्रेवाल को डेट कर रहे थे। बाद में उन्होने सिमी से ब्रेकअप कर शर्मिला से शादी का फैसला किया। यहाँ तक कि उन्होने सिमी को अपनी शादी में आने से भी मना किया था। फिर भी सिमी उनकी शादी में बतौर गेस्ट उपस्थित हुई थीं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…