Image Source - Pledgetimes.com/ mensxp.com/ Amazon Prime Video India/YouTube
पिछले सीजन में जब गुड्डू और उसके भाई बबलू पर हमला हुआ तो सबकी धड़कने तेज़ हो गयी थी तो तभी लोगो के दिल में सवाल उठ गए कि अब कौन कौन बचने वाला है अब आगे क्या होगा? पर सीजन 1 के अंत में आकर सभी लोगो को उनके जवाब नहीं मिले और फिर इस बार अमेज़न प्राइम ने दर्शको के सवाल का जवाब देने के लिए कल मिर्ज़ापुर सीजन 2(Mirzapur 2) रिलीज़ कर दिया है।
जैसा की पिछले सीजन में आपको मुन्ना भाई खून की होली खेलते हुए दिखे और इस बार गुड्डू पंडित भी अपने बदले लेते हुए दिखे। आखिर अब सवाल ये है कि मिर्ज़ापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा? क्या इस बार गुड्डू के दुश्मन और भी बढ़ गए है या फिर पंकज त्रिपाठी के दुश्मन? आईये जानते है और भी कौन लोग दिखने वाले है मिर्ज़ापुर सीजन 2(Mirzapur 2) के कास्ट में। क्या आप जानते है कि जो लोग मिर्ज़ापुर में अलग अलग रोल कर रहे क्या है उनके असली नाम? आईये जानते है इन सभी एक्टर्स के नाम ।
मिर्ज़ापुर सीजन 2 में गुड्डू पंडित का रोल अदा कर रहे है अली फज़ल।
पिछले सीजन में इनके भाई बबलू पंडित और पत्नी स्वीटी को मार दिया गया था इस बार गुड्डू ने इन्ही का बदला लेनी की अपने मन में ठानी है। अली फज़ल लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है साथ में एक अच्छे कलाकार भी है।
वही मिर्ज़ापुर के बादशाह के रूप में दिखाए गए कालीन भैया इस बार और भी तैयारी के साथ जुर्म की दुनिया में गुड्डू पंडित का सामना करने को तैयार है। पंकज त्रिपाठी एक बड़े ही अद्भुत कलाकार है जिन्हे उनकी एक्टिंग ने आज एक बड़े मुकाम पर पंहुचा दिया है।
गुड्डू और बबलू के पिता इस बार फिर से लोट रहे है जो की पेशे से एक ईमानदार वकील है और क़ानूनी न्याय पर विश्वास रखते है। इन्हे इनकी एक्टिंग की वजह से दूसरे कनाडाई स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कैनेडियन स्क्रीन अवार्ड के नामांकन में भी इनका जिक्र हुआ है ।
इस बार फिर से वही शैतान के रूप में मुन्ना भैया दिख रहे है जो कि कालीन भैया का बेटा है पर इस बार यह और भी खतरनाक रूप में दिखने वाले है। Pyar Ka Punchnama और Toilet: Ek Prem Katha जैसे अच्छी फिल्मो में भी मुन्ना भैया ने अपना किरदार बखूबी निभाया है।
Amit Sial मिर्ज़ापुर में SP का रोल अदा कर रहे है। उत्तर प्रदेश के कानपूर नीवासी Amit Sial एक बड़े ही शानदार एक्टर और साथ में डायरेक्टर भी है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…