Image Source - medicaldaily/ financialtribune
इनका नाम है मोहम्मद हाम्दी बोश्ता(Mohamed Hamdy Boshta)। इनकी उम्र 25 साल की है। ये मिस्र में रहते हैं। ये आज एक बहुत अमीर इंसान हैं। इन्हें अमीर बनाया है इनके एक अजीबोगरीब शौक ने। ये जहर बेचते हैं। एक ग्राम जहर बेचने पर इन्हें लगभग 73 लाख रुपये मिल जाते हैं।
मोहम्मद हाम्दी(Mohamed Hamdy Boshta) पहले आर्कियोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे। यह उन्होंने बीच में छोड़ दी, ताकि मिस्र के रेगिस्तानी और तटीय इलाकों में बिच्छू पकड़ सकें और इसके जहर को बेच सकें, जो कि दवाओं के निर्माण में प्रयोग में आता है।
इतनी कम उम्र में भी मोहम्मद हाम्दी(Mohamed Hamdy Boshta) कायरो वेनोम कंपनी के नाम से एक कंपनी चला रहे हैं, जहां कि विभिन्न प्रजाति के 80 हजार से भी अधिक सांप और बिच्छू रखे गए हैं। दवा बनाने वाली कंपनियों को इनका जहर निकालकर बेचा जाता है।
जो बिच्छू अल्ट्रावॉयलेट लाइट की सहायता से पकड़े गए हैं, उन्हें हल्का सा इलेक्ट्रिक शॉक देने से उनका जहर(Scorpion Venom) बाहर आ जाता है और इसे जमा कर लिया जाता है। बिच्छू का महज एक ग्राम जहर लगभग 20 से 50 हजार तक एंटीवेनोम यानी कि विषरोधक बनाने के काम आ जाता है।
अमेरिकी और यूरोपीय देशों में मोहम्मद हाम्दी बोश्ता(Mohamed Hamdy Boshta) बिच्छू का जहर बेच रहे हैं। एक ग्राम जहर बेचने से उन्हें 10 हजार यूएस डॉलर यानी कि लगभग 73 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है। इन देशों में बिच्छू के जहर से हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों की दवा और एंटीवेनोम डोज तैयार किए जाते हैं।
यह भी पढ़े
सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीव जब इंसानों को काट लेते हैं तो ऐसे में एंटीवेनोम ड्रग्स से इनका तुरंत इलाज किया जाता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…